TRENDING TAGS :
Lucknow Crime: डीजीपी की फर्जी आईडी बनाकर जयपुर गैस हादसे के नाम पर वसूल रहा था चंदा, गिरफ्तार
Lucknow Crime: जयपुर में हादसे मामले में चंदा बटोरने के लिए आरोपी ने यूपी डीजीपी की फेक आईडी बनाई।
Lucknow Crime: उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम सोशल मीडिया पर फर्जी एकाउंट बनाकर जयपुर हादसे के लिए चंदा वसूलने वाले ठग को साइबर क्राइम थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। केस दर्ज होने के महज पांच दिनों के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से घटना में इस्तेमाल एक आईफोन भी पुलिस ने बरामद किया है।
पांच दिन पहले दर्ज हुआ था केस
बताते चलें कि आरोपी ने फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर जयपुर में हुई दुर्घटना में पीड़ितों की मदद के नाम पर धन उगाही शुरू कर दी थी। आरोपी ने यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम और फोटो वीडियो का इस्तेमाल कर लोगों से वसूली शुरु की थी। ठगी के लिए उसने एक यूट्यूब अकाउंट भी बनाया था। दोनों जगहों पर आरोपी डीजीपी के फोटो वीडियो की इस्तेमाल कर बकायदे अकाउंट संचालित कर रहा था। साथ ही क्यूआर कोड की मदद से रकम भी मांग रहा था। आरोपी खिलाफ लखनऊ के साइबर थाने में धारा 318(4), 319(2) BNS व 66D आईटी एक्ट पंजीकृत के तहत केस दर्ज किया गया था। आरोपी की पहचान सहारनपुर निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है।
इंस्टाग्राम पर फेक कंटेंट से बना इकट्ठे किए थे हजारों फॉलोवर्स
साइबर अपराधी ने 2022 में फेक इन्स्टाग्राम आईडी बनायी थी। वह लोगों की फोटो ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से डाउनलोड कर फेक इन्स्टाग्राम आईडी पर पोस्ट करता था। आरोपी ने फेक इन्स्टाग्राम आईडी पर कुछ ही समय में लगभग 67 हजार फेक फॉलोवर्स बनाए थे। फेक इन्स्टाग्राम आईडी को वास्तविक दिखाने के लिए आरोपी ने उसे ब्लू टिक वेरीफाईड भी करवाया था। आरोपी ने एक फर्जी यूट्यूब अकाउंट भी बनाया था। इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ने के बाद उसने जयपुर में हुयी दुर्घटना में पीड़ितों की मदद के नाम पर धन उगाही के लिए जयपुर हादसे का वीडियो पोस्ट कर उसमे अपने बैंक खाते का QR कोड लगाकर लोगों से मदद के नाम पर रुपए ट्रान्सफर करने की अपील कर रहा था। कई लोगों ने आरोपी को पैसे भी दे दिए थे।