×

Lucknow University: दो बार तारीख़ बढ़ाने पर भी कॉलेजों ने नहीं अपलोड किए प्रैक्टिकल के अंक, तीसरी बार बढ़ाई गई तिथि

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के बार-बार कहने पर भी संबद्ध कॉलेजों ने छात्रों के प्रैक्टिकल के अंक पोर्टल पर नहीं अपलोड किए। कॉलेजों के प्रैक्टिकल और वाइवा परीक्षाओं के अंक ऑनलाइन अपलोड करने के लिए एक बार फिर तारीख बढ़ा दी है। अभी तक लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध पांच जिलों के लगभग सौ कॉलेजों ने परीक्षाओं के अंक नहीं अपलोड किए हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 23 Jan 2024 1:20 PM GMT
Colleges did not upload practical marks even after extending the date twice, date extended for the third time
X

दो बार तारीख़ बढ़ाने पर भी कॉलेजों ने नहीं अपलोड किए प्रैक्टिकल के अंक, तीसरी बार बढ़ाई गई तिथि: Photo- Social Media

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के बार-बार कहने पर भी संबद्ध कॉलेजों ने छात्रों के प्रैक्टिकल के अंक पोर्टल पर नहीं अपलोड किए। कॉलेजों के प्रैक्टिकल और वाइवा परीक्षाओं के अंक ऑनलाइन अपलोड करने के लिए एक बार फिर तारीख बढ़ा दी है। अभी तक लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध पांच जिलों के लगभग सौ कॉलेजों ने परीक्षाओं के अंक नहीं अपलोड किए हैं।

तीसरी बार बढ़ाई गई तिथि

लखनऊ विश्वविद्यालय ने इंटरनल, वाइवा और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक अपलोड करने के लिए तारीख़ तीसरी बार बढ़ाई है। विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के लिए विषम सेमेस्टर परीक्षा-2023 की परीक्षाओं के अंक ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी कर दी गई है।

कॉलेजों ने नहीं अपलोड किए अंक

लखनऊ विश्वविद्यालय ने इंटरनल, वाइवा और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक अपलोड करने की तिथि 27 जनवरी कर दी है। यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि कई संबद्ध संस्थानों ने विषम सेमेस्टर परीक्षा-2023 के अंक नहीं अपलोड किए। जानकारी के मुताबिक लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध 100 से ज्यादा कॉलेजों ने अंक नहीं अपलोड किए हैं।

दो बार पहले भी बढ़ी है तारीख़

विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के लिए सबसे पहले अंक अपलोड करने की तारीख 10 जनवरी तय की गई थी। उसके बाद बढ़ाकर 20 जनवरी कर दी गई। लकिन फिर भी कई संस्थानों ने अंक नहीं अपलोड किए। जिससे तीसरी बार तिथि बढ़ानी पड़ी। अब संबद्ध कॉलेजों के लिए वाइवा और प्रैक्टिकल के अंक अपलोड करने की आखिरी तारीख़ 27 जनवरी तय हुई है।

एलयू के विभागों ने भी नहीं अपलोड किए अंक

लखनऊ विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों के लिए अंक अपलोड करने की अंतिम तारीख 20 जनवरी तय की गई थी। लखनऊ विश्वविद्यालय के लगभग दो दर्जन विभागों ने भी पोर्टल पर वाइवा और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक अपलोड़ नहीं किए हैं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story