TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉलेज से नाम हटाने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Lucknow News: प्रदर्शनकारियों का कहना है कि संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉलेज से महान शिक्षाविद् एवं राजनेता संपूर्णानंद जी का नाम हटाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

Abhishek Mishra
Published on: 22 Oct 2024 6:30 PM IST
Lucknow News
X

कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन (Photo Source: Ashutosh Tripathi)

Lucknow News: वाराणसी स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉलेज से महान शिक्षाविद् एवं राजनेता संपूर्णानंद जी का नाम हटाने को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।


कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन

मॉल एवेन्यू स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर यूपी कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉलेज से महान शिक्षाविद् एवं राजनेता संपूर्णानंद जी का नाम हटाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार द्वारा एक महान व्यक्तित्व के खिलाफ ऐसा रवैया अपनाना खराब है।


सरकार को वापस लेना चाहिए फैसला

प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने धरने के बाद मामले को लेकर राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सौंपा। लखनऊ के शहर कांग्रेस कमेटी (दक्षिणी) अध्यक्ष डॉ. शहजाद आलम ने कहा कि सरकार का यह कदम निंदनीय है। एक महान शक्सियत का नाम हटाया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉलेज से महान शिक्षाविद् एवं राजनेता संपूर्णानंद जी का नाम हटाने के फैसले को वापस लेना चाहिए। इस मौके पर उत्तरी शहर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी, जमाल खान, रोशन व अन्य मौजूद रहे।

Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story