×

Lucknow Crime: प्रियंका गांधी पर टिप्पणी से आहत कांग्रेस की महिला नेता, रमेश बिधूड़ी के खिलाफ दी तहरीर

Lucknow Crime: कांग्रेस की महिला पार्षद ममता चौधरी ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ बाजारखाला थाने में तहरीर देकर FIR दर्ज करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने इस बयान की निंदा की है।

Santosh Tiwari
Published on: 6 Jan 2025 9:32 PM IST
Lucknow Crime ( Pic- Newstrack)
X

Lucknow Crime ( Pic- Newstrack) 

Lucknow Crime: दिल्ली के कालका जी से भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी द्वारा प्रियंका गांधी के खिलाफ दिए गए विवादित बयान पर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस के तमाम नेता इस बयान पर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। रमेश बिधूड़ी से माफी मांगने की भी बात कह रहे हैं। सोमवार की शाम कांग्रेस की महिला पार्षद ममता चौधरी ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ बाजारखाला थाने में तहरीर देकर FIR दर्ज करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने इस बयान की निंदा की है।

पढ़िए तहरीर में क्या लिखा

पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने लिखा कि "आप को अवगत कराना है कि पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने सांसद प्रियंका गांधी पर एक अभद्र टिप्पणी की है जिसकी आप ट्वीटर, फेसबुक, अखबार के माध्यम से भी जानकारी ले सकते है। अतः एक सम्मानित महिला के प्रति इस अभद्र भाषा का प्रयोग करना व उनकी छवि को आहत करना अपराध है। अनुरोध है कि मेरी ओर से रमेश बिधूड़ी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कृपा करें।"

महिला अस्मिता के खिलाफ बयान, नारेबाजी

पार्षद ममता चौधरी के साथ ही मौके पर पहुंची अन्य महिलाओं ने कहा कि यह बयान महिला अस्मिता के खिलाफ है। प्रियंका गांधी महिला होने के साथ ही जनप्रतिनिधि हैं और चुनी हुई सांसद हैं। उनके खिलाफ ऐसे बयान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जा सकते। ममता चौधरी ने इस बयान के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। बाजारखाला SHO अरुण ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पार्षद के साथ ही थाने पहुंची अन्य महिलाओं ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story