TRENDING TAGS :
Lucknow News : कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत मामले में अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
Lucknow News : लखनऊ के मॉल एवेन्यू में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे (28) की मौत के मामले में बुधवार देर शाम मृतक के चाचा मनीष पांडे की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है।
Lucknow News : लखनऊ के मॉल एवेन्यू में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे (28) की मौत के मामले में बुधवार देर शाम मृतक के चाचा मनीष पांडे की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। हुसैनगंज थाने में चाचा की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की है। उन्होंने अनहोनी और साजिश की आशंका जताते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपों की जांच में जुट गई है।
7 पन्नों की FIR, पढ़िए क्या लिखा
मृतक प्रभात के चाचा मनीष पांडे द्वारा दर्ज कराई गई FIR में बताया गया कि उनका भतीजा प्रभात कुमार पाण्डेय मौजूदा समय में गोमतीनगर के एमीटी कॉलेज के सामने पीजी में रहता था। आज (बुधवार) शाम लगभग 4.15 के आस पास मुझे कांग्रेस दफ्तर से मोबाइल नंबर 9889××××× से फोन आया कि आपका भतीजा हमारे कार्यालय में 2 घंटे से बेहोश पड़ा हुआ है। आगे उन्होंने बताया कि फोन आने के बाद तत्काल मैने परिचित संदीप को कार्यालय भेजा जहां उसने देखकर मुझे बताया की प्रभात के हाथ पैर ठंडे पड़ चुके हैं।
चाचा बोले- दबाव डालने के बाद लाए अस्पताल
मृतक के चाचा ने कहा कि संदीप के दबाव डालने के बाद कांग्रेस दफ्तर से कुछ लोग उसे एक इनोवा गाड़ी से सिविल असपताल लेकर आये। जहां डॉक्टरों ने प्रभात को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि मेरा भतीजा पी.जी. में रहकर तैयारी कर रहा था। वो कांग्रेस कार्यालय कैसे पहुंचा, मुझे नहीं पता। उन्होंने बताया कि मृतक प्रभात को पूर्व में कोई बीमारी भी नहीं थी। अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने कहा कि प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर कोई भी जाहिरा चोट के निशान नहीं दिखे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पैनल की निगरानी में पोस्टमार्टम किया जाएगा। साथ ही इसकी वीडियोग्राफी भी होगी। वहीं, लखनऊ पुलिस ने भी देर शाम बयान जारी कर लोगों से अपील की है कि इस मामले में किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाई जाए। ऐसा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।