TRENDING TAGS :
Lucknow News: केकेवी में एक जून से होगी काउंसलिंग, नवयुग और कालीचरण में भी दाखिले शुरू
Lucknow News: नवयुग कन्या महाविद्यालय में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेज प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने बताया कि स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू हो गए हैं। कॉलेज में बीए की 700, बीएससी की 190 और बीकॉम की 240 सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे।
Lucknow News: नवयुग कन्या महाविद्यालय और कालीचरण पीजी कॉलेज में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़े केकेवी और डीडीयू गर्ल्स सहित कई कॉलेजों में भी प्रवेश और काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक केकेवी में एक जून से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी।
एक जून से केकेवी में काउंसलिंग
चारबाग स्थित बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज (केकेवी) में काउंसलिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए एक जून से काउंसलिंग शुरू की जाएगी। प्राचार्य प्रो. संजय मिश्रा के अनुसार पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश मिलेंगे। कॉलेज में बीए रेगुलर की 700, बीएससी मैथ्स रेगुलर की 350, बीएससी बायो रेगुलर की 350, बीएससी सेल्फ फाइनेंस की 80 और बीकॉम सेल्फ फाइनेंस की 240 सीट के लिए एक जून से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
नवयुग और कालीचरण में दाखिले शुरू
राजेंद्रनगर स्थित नवयुग कन्या महाविद्यालय में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेज प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने बताया कि स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू हो गए हैं। कॉलेज में बीए की 700, बीएससी की 190 और बीकॉम की 240 सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सिर्फ बीएससी जेडबीसी कार्यक्रम के लिए मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसके अलावा पाठ्यक्रमों में आवेदन करने वाली छात्राएं आकर दाखिला ले सकती हैं। चौक स्थित कालीचरण पीजी कॉलेज में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेज प्राचार्य प्रो. चंद्रमोहन उपाध्याय ने बताया कि मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है वह प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होकर दाखिले ले सकते हैं। बीए 800, बीकॉम 360, बीएससी 240 और बीजेएमसी, बीएलआईएससी व बीबीए की 60-60 सीटों के लिए दाखिले लिए जा रहे हैं।
डीडीयू गर्ल्स में एक जून से प्रवेश
राजाजीपुरम स्थित पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महिला पीजी कॉलेज ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित कर दी है। आवेदन पत्रों के अनुसार 31 मई को मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी। कॉलेज के सूचना बोर्ड पर उसे चस्पा किया जाएगा। एक से 10 जून तक कॉलेज में काउंसिलिंग कर दाखिले लिए जाएंगे। प्राचार्य डॉ. रमेश चंद्र वर्मा ने प्रवेश संबंधी निर्देश जारी किए। बता दें कॉलेज में बीए 430, बीकॉम 100 और बीएससी प्रथम वर्ष की 80 सीटें हैं।