TRENDING TAGS :
Lucknow News: सीएसआर के तहत गोमती नगर थाने में पुलिस कर्मियों ने ली सीपीआर देने की ट्रेनिंग
Lucknow News: गोमतीनगर थाने में गुरुवार को सन फार्मा की सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
Lucknow News: गुरुवार को लखनऊ के गोमती नगर थाने में तैनात SHO समेत सभी पुलिसकर्मियों को चिकित्सकों ने सीपीआर देने की ट्रेनिंग दी है। यह कार्यक्रम वेलसन मेडिसिटी अस्पताल की तरफ से आयोजित किया गया। जिसमें कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर गौरव पांडे ने सीपीआर देने की बारियों के बारे में बताया। इस दौरान हार्ट अटैक आदि की सिचुएशन आने पर गंभीर मरीज को कैसे बचाया जाए इस बारे में भी जानकारी दी गई।
सीएसआर एक्टिविटी के तहत हुआ आयोजन
गोमतीनगर थाने में गुरुवार को सन फार्मा की सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सन फार्मा के एबीएम जसवंत और वेल्सन मेडिसिटी के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर गौरव पांडेय मौजूद रहे। थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी सहित थाने पर तैनात अन्य स्टाफ को पुलिसकर्मियों ने सीपीआर देने की प्रैक्टिस की। ट्रेनिंग देने आए डॉक्टर गौरव ने बताया कि सीपीआर देने के लिए 1 मिनट में 100 प्रेस करना जरूरी है। क्योंकि शरीर में जो बची सांस होती है, उससे राहत मिलती है। वहीं अब एक एप्लीकेशन भी आ गई है। जिससे कितनी बार प्रेस कर रहे हैं, वो पता चलता है। कई बार अचानक से गिरने वाला व्यक्ति बेहोश भी हो सकता है। हमेशा हार्ट की दिक्कत नहीं होती है। ऐसे में पहले ये समझना जरूरी है कि हुआ क्या है। माउथ टू माउथ सांस देने की प्रक्रिया बहुत जरूरी नहीं होती है। क्योंकि उसको कोई स्पेशलिस्ट ज्यादा बेहतर कर सकता है। सीने पर सीपीआर देना सबसे सही होता है।
पुलिस को ही दी जाती है प्राथमिक सूचना
जब कोई घटना या इस तरह की बात होती है तो लोग आमतौर पर 112 पर कॉल करते हैं या पुलिस को ही सबसे पहले बुलाते हैं। चिकित्सकों ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से पुलिस को भी सही ट्रेनिंग मिलेगी साथ ही आवश्यकता पड़ने पर प्राथमिक रूप से पुलिस के लोग ही मरीज की मदद कर पाएंगे। उन्होंने पुलिसकर्मियों से भी अपील की है कि ऐसी स्थितियां आने पर मरीजों की खुलकर मदद करें। जिससे अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सके।