×

IAS Abhishek Prakash News: आईएएस अभिषेक प्रकाश पर संकट गहराया, विजिलेंस के बाद ईडी भी करेगा मामले की जांच

IAS Abhishek Prakash News: सौर ऊर्जा के कलपुर्जे बनाने के संयंत्र लगाने वाले उद्योगपति से रिष्वत मांगने के आरोप में जेल में बंद निकांत जैन के ऑफिस को पुलिस ने सील कर दिया है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 24 March 2025 12:21 PM IST
ias abhishek prakash
X
ias abhishek prakash

IAS Abhishek Prakash News: सौर ऊर्जा के कलपुर्जे बनाने के संयंत्र लगाने वाली कंपनी से पांच फीसदी कमीषन मांगने के आरोप में निलंबित किये गए आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश की मुसीबतें अभी और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं। विजिलेंस के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस मामले की जांच करेगा। ईडी इस मामले में दर्ज की गयी एफआईआर की प्रति लेकर उसका अध्ययन करेगी। साथ ही ईडी की एक टीम आईएएस अभिषेक प्रकाश और निकांत जैन की संपत्ति का ब्यौरा भी जुटाएगी। यहीं नहीं अभिषेक प्रकाष के पुराने फैसलों को भी खंगाला जाएगा और उसकी गहनता से जांच पड़ताल की जाएगी।

निकांत जैन का दफ्तर सील

सौर ऊर्जा के कलपुर्जे बनाने के संयंत्र लगाने वाले उद्योगपति से रिष्वत मांगने के आरोप में जेल में बंद निकांत जैन के ऑफिस को पुलिस ने सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही ईडी निकांत के ऑफिस जा सकती है और उसकी संपत्ति और व्यवसाय के पूरा ब्यौरा तैयार करेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान ईडी यह पता लगाने की कोशिश करेगा कि आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश से मिलने से पहले निकांत जैन क्या करता था। उसकी आईएएस से संपर्क से पहले आर्थिक स्थिति कैसी थी और उसके पास यह धन-संपदा कहां से आयी।

ईडी निकांत जैन और उसकी कंपनी के बैंक अकाउंट की भी छानबीन करेगी। बताया जाता है कि अभिषेक प्रकाश के कमीशन लेने में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले निकांत जैन के पिता सुधीर कुमार जैन ठेकेदार थे। निकांत का बड़ा भाई सुकांत जैन भी रियल एस्टेट सहित आधा दर्जन से अधिक कंपनियों का संचालन करता है। कमीशनखोरी के मामले में छानबीन के दौरान सुकांत जैन की कंपनियों की भी छानबीन होगी। साथ ही निकांत की कॉल डिटेल के जरिए उसके करीबी अधिकारियों को भी चिन्हित किया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

एसएईएल सोलर पी6 प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने सौर ऊर्जा के कलपुर्जे बनाने का संयंत्र लगाने के लिए लगभग सात हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया था। आईएएस अभिषेक प्रकाश पर इस संयंत्र को लगाने के लिए कमीषन के तौर पर पांच प्रतिषत रकम (साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये) की मांग करने का आरोप है। मामला संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही इस मामले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले निकान्त जैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story