TRENDING TAGS :
Lucknow News: बंद घरों और दुकानों का ताला तोड़कर आभूषण और नलों की टोटी पर करते थे हाथ साफ, मड़ियांव पुलिस ने 4 शातिर चोर किए गिरफ्तार
Lucknow Crime News: DCP उत्तरी की साइबर क्राइम टीम व मड़ियांव थाना पुलिस टीम ने बंद घरों व दुकानों का ताला तोड़कर ज्वैलरी व सामान की चोरी करने वाले मो० फहीम, मो० शोएब, अंकुल और मो० कलीम नाम के 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
Lucknow News: बुधवार को लखनऊ DCP उत्तरी की साइबर क्राइम टीम व मड़ियांव थाना पुलिस टीम ने बंद घरों व दुकानों का ताला तोड़कर ज्वैलरी व सामान की चोरी करने वाले मो० फहीम, मो० शोएब, अंकुल और मो० कलीम नाम के 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की सोने व चांदी की ज्वैलरी व चोरी के अन्य सामान के साथ 22,200 रुपए बरामद हुए हैं।
मुखबिर की सूचना पर हुए गिरफ्तार, पुलिस को बताई चोरी के पीछे की वजह
मड़ियांव थाने के प्रभारी निरीक्षक शिवानन्द मिश्रा ने बताया कि चारों अभियुक्तों की गिरफ्तारी मड़ियांव थाना क्षेत्र के पुल के नीचे पैदल चलने व्वाली सीढ़ी के पास से मुखबिर की सूचना के आधार पर हुई है। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा बन्द घरों एवं दुकानों का ताला तोड़कर सोने चाँदी के सामान चोरी कर लेते थे। इतना ही नहीं, मौके से नलों की टोटी आदि चोरी कर लेते थे तथा आभूषणों को गला कर राहगीरों को बेचकर अपने ऐशो आराम पूरे करते व जुआ खेलने तथा अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने में खर्च कर देते थे।
कब्जे से चोरी के आभूषण हुए बरामद, अभियुक्तों पर दर्ज हैं कई मुकदमे
पुलिस टीम के अनुसार अभियुक्तों के कब्जे से कब्जे से 5 अदद पीली धातु का गला हुआ टुकड़ा वजन 30.750 ग्राम, 4 जोड़ी सफेद धातु की पायल वजन 172 ग्राम, 1 अदद वाटर मिक्सचर टोटी, 5 अदद टोटी, 1 अदद चूड़ीदार एल टाइप पाइप, 2 अदद कटोरी कैप, 2 अदद टोटी कैप व 22,200 रुपये नगद बरामद हुए हैं। इसके साथ ही पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मो० कलीम के विरुद्ध मड़ियांव थाने में 5 मुकदमे, मो० शोएब के विरुद्ध मड़ियांव थाने में 6 मुकदमे और अभियुक्त अंकुल के विरुद्ध बाराबंकी और मड़ियांव थाने में 7 अभियोग पंजीकृत हैं।