×

Lucknow News: 26 से 30 सितंबर तक चलेगा दादा मियां का 117वां उर्स, हजारों लोग होंगे शामिल

Lucknow News: दरगाह के सज्जादा नशीन व मुतावली हजरत ख्वाजा मोहम्मद शबाहत हसन शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उर्स के इस मौके पर दादा मियां के चाहने वाले हजारों लोग तशरीफ़ लायेंगे। उन्होंने बताया कि उर्स के मौके पर जिक्र,मिलाद शरीफ, तरही मुशायरा,चादरपोशी महफिले समा,आलमी सेमिनार रंगे महफिल, गुसल और संदल शरीफ का प्रोग्राम होगा।

Ashutosh Tripathi
Published on: 25 Sept 2024 6:45 PM IST
Lucknow News: 26 से 30 सितंबर तक चलेगा दादा मियां का 117वां उर्स, हजारों लोग होंगे शामिल
X

Lucknow News: हजरत ख्वाजा मोहम्मद नबी रजा शाह अलमारूफ दादा मियां का पांच रोजा उर्स इस बार 26 से 30 सितंबर तक उनकी माल एवेन्यू स्थित दरगाह पर बहुत ही शानो शौकत से मनाया जाएगा।

प्रेस कांफ्रेंस का हुआ आयोजन

दरगाह के सज्जादा नशीन व मुतावली हजरत ख्वाजा मोहम्मद शबाहत हसन शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उर्स के इस मौके पर दादा मियां के चाहने वाले हजारों लोग तशरीफ़ लायेंगे। उन्होंने बताया कि उर्स के मौके पर जिक्र,मिलाद शरीफ, तरही मुशायरा,चादरपोशी महफिले समा,आलमी सेमिनार रंगे महफिल, गुसल और संदल शरीफ का प्रोग्राम होगा।इस मौके पर सज्जादा नशीन ने कहा कि दादा मियां ने दुनिया के सामने ऐसी मिसाल पेश की है जिसकी रोशनी हर तरफ बिखरी हुई है,आपने अपनी बहुत छोटी सी जिंदगी में बहुत से बड़े काम किए। जिनकी मिसाल आज के जमाने में मिलना मुमकिन नहीं है। आपका सिलसिला,सिलसिला ए जहाँगीरिया है जो सिलसिला ए कादरिया,चिश्तिया,सोहरवदिया, फिरदौसिया,नक्शबंदियां के मजमुआ का नाम है।


28 सितंबर को होगा सेमिनार

सबाहत हसन शाह ने बताया कि 28 सितंबर 2024 दिन शनिवार को एक ऑल इंडिया सेमिनार का प्रोग्राम होगा जिसका उनवान खानकाही रवादारी और शाहे रजा होगा जिसके जरिए दादा मियां की तालीम को लोगों के सामने लाया जाएगा।जिसमें हजरत मुफ्ती मसूद अहमद मिस्बाही बरकाती उस्ताद उल जमायतुल अशरफिया अरबिक यूनिवर्सिटी मुबारकपुर आजमगढ़ से तशरीफ़ ला रहे हैं,इसके अलावा लखनऊ और आसपास के जिले के बहुत से उलमा ए कीराम भी हिस्सा लेंगे।सेमिनार के जरिए दादा मियां की तरह जिंदगी गुजारने का तरीका बताया व सिखाया जाएगा।

Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story