×

Lucknow News: एलडीए में ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने के लिए दर्ज किया गया कर्मचारियों का डाटा

Lucknow News: अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देशानुसार प्राधिकरण में लंबित फाइलों के निस्तारण के लिए शनिवार को सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे का आयोजन किया गया।

Santosh Tiwari
Published on: 16 Nov 2024 8:38 PM IST
Lucknow News (Pic- News Track)
X

 Lucknow News (Pic- News Track)

Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शनिवार को प्राधिकरण में ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत समस्त अनुभागों के अधिकारी व कर्मचारी फाइलों के साथ मीटिंग हाॅल में उपस्थित हुए। कार्यवाही के दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित कुल 132 फाइलों का निस्तारण किया गया। इसके अलावा प्राधिकरण में ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों का डाटा दर्ज किया गया।

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देशानुसार प्राधिकरण में लंबित फाइलों के निस्तारण के लिए शनिवार को सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत समस्त विशेष कार्याधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, अनुभाग अधिकारी व लिपिक अपने अनुभाग की लंबित फाइलों के साथ सुबह 10ः30 बजे मीटिंग हाॅल में उपस्थित हुए। इस दौरान उपाध्यक्ष महोदय द्वारा स्वयं लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गयी तथा फाइलों पर तुरंत निर्णय लेते हुए कार्यवाही करायी गयी।

इन प्रकरणों का हुआ निस्तारण

सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे पर प्रस्तुत की गयी सभी लंबित फाइलों पर शत प्रतिशत कार्यवाही करते हुए कुल 132 फाइलों का निस्तारण किया गया। इसके अंतर्गत रिफंड के 21, रजिस्ट्री के 25, फ्री-होल्ड के 16 व नामांतरण की 70 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया।

पी0आई0एम0एस0 में दर्ज किया गया डाटा

आई0टी0 अनुभाग के विशेष कार्याधिकारी रोहित सिंह ने बताया कि उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण में जल्द से जल्द ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने के आदेश दिये हैं। जिसके अनुपालन में सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे के अवसर पर सभी कर्मचारियों का डाटा पीआईएमएस शीट में दर्ज किया गया। जल्द ही कुछ अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद समस्त विभागीय कार्य ई-ऑफिस के तहत सम्पादित किया जाएगा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story