×

Davis Cup 2023: 23 साल बाद लखनऊ में डेविस कप, जानें पूरा शेड्यूल

Davis Cup 2023: उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने बताया कि 16 और 17 सितम्बर से भारत और मोरक्को के बीच इकाना में पांच मुकाबले खेले जाएंगे।

Hariom Dwivedi
Published on: 28 May 2023 11:15 PM IST
Davis Cup 2023: 23 साल बाद लखनऊ में डेविस कप, जानें पूरा शेड्यूल
X
लखनऊ में 23 साल डेविस कप खेला जाएगा।

Davis Cup 2023: आईपीएल के खुमार में झूम रहे क्रिकेटप्रेमियों के बाद अब बारी टेनिस प्रेमियों की है। राजधानी में 23 साल डेविस कप खेला जाएगा। इतना ही नहीं इसकी मेजबानी भी लखनऊ को मिली है। 16 से 17 सितंबर को भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इकाना के टेनिस कोर्ट पर यह प्रतियोगिता खेली जाएगी। इसमें भारत और मोरक्को के बीच वर्ल्डकप ग्रुप-2 का टाई होगा।

उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने बताया कि 16 और 17 सितम्बर से भारत और मोरक्को के बीच इकाना में पांच मुकाबले खेले जाएंगे। 15 सितम्बर को सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में ड्रा निकाला जाएगा। आगामी डेविस कप के लिए होने वाले मुकाबलों की तैयारियों को लेकर इकाना के नवनिर्मित टेनिस कोर्ट में सरगर्मियां तेज हो गई हैं।

आखिरी बार भारत और लेबनान के बीच हुआ था मुकाबला

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेविस कप का आयोजन हुए दो दशक से भी अधिक वक्त हो चुका है। इससे पहले साल 2000 में भारत और लेबनान के बीच अवध जिमखाना में डेविस कप का मुकाबला खेला गया था, तब भारतीय टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की थी। अब भारत और मोरक्को के बीच पांच मुकाबले खेले जाएंगे। डेविस कप की खबर से टेनिस प्रेमियों में खुशी की लहर है।

प्रतियोगिता के लिए शासन से 20 करोड़ रुपए

भारत और मोरक्को के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए शासन स्तर से 20 करोड़ रुपए स्वीकृत किये गये हैं। इससे पहले बीते 17 से 26 मार्च तक 25 हजार अमेरिकी डॉलर वाले आईटीएफ मेंस फ्यूचर टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

इकाना में खेले गये आईपीएल के मुकाबले

इकाना स्टेडियम में अभी तक आईपीएल के मुकाबले हो रहे थे। इन मैचों में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों ने मैच का लुत्फ उठाया था। महेंद्र सिंह धोनी से लेकर विराट कोहली तक यहां खेले। विदेशी खिलाड़ियों ने भी शिरकत की। सभी को खूब प्यार मिला। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी यहां खेले गये हैं।



Hariom Dwivedi

Hariom Dwivedi

Next Story