×

Lucknow News: 'आबकारी अधिकारी बताकर लूट ले गए एथेनॉल भरा टैंकर', DCP क्राइम टीम ने 1 पत्रकार समेत कुल 6 अभियुक्त किए गिरफ्तार

Lucknow Crime News: लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में किसान पथ पर बीते शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि एथेनॉल भरे टैंकर की लूट का मामला सामने आया था।

Hemendra Tripathi
Published on: 24 March 2025 3:32 PM IST
Lucknow News Today DCP Crime Team Arrested a Total of 6 Accused Including 1 Journalist in The Ethanol Tanker Robbery Case
X

Lucknow News Today DCP Crime Team Arrested a Total of 6 Accused Including 1 Journalist in The Ethanol Tanker Robbery Case

Lucknow Crime News: लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में किसान पथ पर बीते शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि एथेनॉल भरे टैंकर की लूट का मामला सामने आया था। इस मामले में DCP उत्तरी की क्राइम व सर्विलांस टीम ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। DCP उत्तरी ने सोमवार को इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने रंजीत अवस्थी, रामजी अवस्थी, मुकुट शुक्ला, अभय सिंह, अजीत यादव, मोनू सिंह नाम के कुल 6 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में मोनू नाम का अभियुक्त खुद को पत्रकार बताकर दबदबा बनाने की कोशिश कर रहा था। अभियुक्त मोनू के कब्जे से 1 पत्रकारिता से जुड़ा ID कार्ड भी बरामद हुआ है।

आबकारी अधिकारी बताकर लूटा था टैंकर, कार मंगाकर किया लोड

पुलिस टीम के अनुसार, इस मामले में आरिफ अली नाम के वादी टैंकर चालक की ओर से तहरीर देते हुए बताया गया था कि देर रात कार से आए 4 अज्ञात लोगों के द्वारा खुद को आबकारी अधिकारी बताकर SB कोल्ड स्टोरेज आईस फैक्ट्री लिमिटेड रामपुर देवरई के पास से वादी का एथेनॉल से भरे चलते हुए टैंकर के सामने कार लगाकर उसे रोक लिया गया। अभियुक्तों ने खुद को आबकारी अधिकारी बताकर टैंकर को लूट लिया गया। इसके साथ ही मौके पर अधिवक्ता लिखी कार को मंगवाकर 2 अन्य अज्ञात लोगों की मदद से टैंकर से एथेनॉल उसे लोड कराया और उसे लेकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने GPS की मदद से पकड़ा टैंकर, 30 लाख का एथेनॉल बरामद

तहरीर के आधार पर सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटना स्थल पर जाकर मुआयना किया। इस दौरान पता लगा कि बताया गया कि सभी लुटेरे टैंकर लेकर दुबग्गा की ओर भागे हैं। जिसके बाद टैंकर में लगे GPS की मदद से दुबग्गा के पास पुलिस टीमों लूट कर भाग रहे टैंकर सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने बताया कि मौके से 50 लाख का टैंकर व करीब 30 लाख की अनुमानित कीमत का एथेनॉल बरामद किया है। इसके साथ एक एक अर्टिका, 1 मारुति कार के साथ साथ 1 तमंचा 12 बोर व 2 जिंदा कारतूस भी बरामद हुई है।

अभियुक्तों में एक पत्रकार भी शामिल

पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त मोनू सिंह ने खुद को पत्रकार बताते हुए दबाव बनाने की कोशिश की गई। पूछताछ और तलाशी में अभियुक्त मोनू सिंह के कब्जे से रियल न्यूज़ का एक पहचान पत्र भी बरामद हुआ है।

Admin 2

Admin 2

Next Story