×

Lucknow News: कांग्रेस कार्यकर्त्ता की मौत मामले में विवेचना करने डीसीपी रवीना त्यागी पहुंची कार्यालय

Lucknow News: डीसीपी रवीना त्यागी बड़ी फोर्स के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंची हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 19 Dec 2024 10:45 AM IST (Updated on: 19 Dec 2024 12:05 PM IST)
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: कल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रदर्शन में एक कार्यकर्ता की मौत के बाद डीसीपी रवीना त्यागी बड़ी फोर्स के साथ विवेचना करने कांग्रेस कार्यालय पहुंची हैं। इस समय कांग्रेस कार्यालय के गेट के बाहर भारी फ़ोर्स तैनात कर दी गई है। कांग्रेस कार्यालय का गेट बंद कर दिया गया है। किसी भी कार्यकर्त्ता को अंदर जाने की अनुमति नहीं है। पुलिस विवेचना करना शुरू कर दी है।

बता दें कि कल यानी बुधवार को लखनऊ के मॉल एवेन्यू में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्त्ता प्रभात पांडे (28) की मौत के मामले में देर शाम मृतक के चाचा मनीष पांडे की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा किया जा चुका है। आज कांग्रेस कार्यालय में जांच की पूरी टीम आई हुई है। जो कुछ कार्यकर्ताओं से भी लगातार पूछताछ कर कर है।

कार्यकर्ताओं से भी पूछताछ जारी

डीसीपी रवीना त्यागी बड़ी फ़ोर्स के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंची है। वहां पर गेट पर भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गई है। जिससे कि कोई भी कार्यालय के अंदर न जा पाए। इसके अलावा डीसीपी रवीना त्यागी पूरे फ़ोर्स के साथ पूछताछ कर रही है।

क्या था पूरा मामला

बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्त्ता की संदिग्ध परिस्थित में मौत हो गई थी। जिस कार्यकर्त्ता की मौत हुई थी वो गोरखपुर का मूल निवासी बताया गया था। जिसका नाम प्रभात पांडेय था। प्रदर्शन के दौरान मची भगदड और हातपाई में कार्यकर्त्ता बेहोश हो गया था और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया था जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया था। त्यागी ने कहा, 'डॉक्टरों के अनुसार प्रथम दृष्ट्या उनके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। इसके अलावा डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। इसके अनुसार आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।' बता दें कि कार्यकर्त्ता की मौत के बाद से सियासी घमासान मचा हुआ है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story