TRENDING TAGS :
Lucknow: एयरपोर्ट में स्कैनिंग के दौरान कोरियर में मिला नवजात बच्चे का शव, मचा हड़कंप
Lucknow: लखनऊ हवाई अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक कोरियर में नवजात बच्चे का शव मिला।
Lucknow: मंगलवार को लखनऊ हवाई अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक कोरियर में नवजात बच्चे का शव पाया गया। इसका खुलासा तब हुआ जब कार्गो की स्कैनिंग हो रही थी स्कैनिंग में नवजात बच्चे का शव देखकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कोरियर को लखनऊ से मुंबई भेजा जा रहा था। तत्काल कर्मचारियों द्वारा कोरियर कराने आए एजेंट को पड़कर सीआईएसएफ को सौंप दिया गया।
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का मामला
बताया जा रहा है कि लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार की सुबह कार्गो के लिए जो सामान बुक हो रहा था उसकी स्कैनिंग की जा रही थी। उसी वक्त एक निजी कंपनी का एजेंट कार्गो में कोरियर बुक कराने आया। जब उसके सामान की स्कैनिंग की गई तो एक प्लास्टिक के डब्बे में बच्चे का शव डिटेक्ट किया गया।
एक महीने के करीब का था बच्चा
बताया जा रहा है कि बच्चा करीब 1 महीने का होगा। शव को देखकर कर्मचारियों के होश उड़ गए। सीआईएसएफ के साथ ही इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। फिलहाल एजेंट को पड़कर उससे पूछताछ की जा रही है। सूत्र के अनुसार किसी व्यक्ति द्वारा नवजात के शव का परीक्षण करने के लिए मुंबई भेजा जा रहा था। वही कोरियर एजेंट से कड़ी पूछताछ में वह हवाई मार्ग से जाने वाले किसी भी प्रकार के कागजात को नहीं दिखा पाया। फिलहाल पूछताछ जारी है।