TRENDING TAGS :
Lucknow: बंद कॉम्प्लेक्स में कूड़े के ढेर में मिली युवती की डेड बॉडी, बदबू से हुआ शक
Lucknow: मानक नगर थाना क्षेत्र के एक बंद पड़े कॉम्प्लेक्स में युवती की डेड बॉडी मिली है। उसका कई दिन पुराना शव कॉम्प्लेक्स के अंदर कूदे के ढेर में दबा हुआ था।
Lucknow News: राजधानी के मानक नगर थाना क्षेत्र के एक बंद पड़े कॉम्प्लेक्स में युवती की डेड बॉडी मिली है। उसका कई दिन पुराना शव कॉम्प्लेक्स के अंदर कूदे के ढेर में दबा हुआ था। रविवार को जब अंदर से भयंकर बदबू आनी शुरू हुई तो आसपास लोग एकत्रित हो गए। उन्हें शक हुआ की कॉम्प्लेक्स के अंदर से ही बदबू आ रही है। लोगों को लगा कि अंदर शायद कोई जानवर पड़ा होगा लेकिन जब वह खोजबीन के लिए अंदर पहुंचे तो सभी के होश उड़ गए। अंदर युवती का कई दिन पुराना शव पड़ा हुआ था। वह बुरी तरह सड़ चुका था। आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
नहीं हो पाई पहचान
रविवार को कॉम्प्लेक्स में मिले युवती के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। साथ ही यह भी पता नहीं चल सका है कि युवती कैसे और किन परिस्थितियों में वहां पहुंची। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की तलाश की जा रही है। SHO मानक नगर अजीत कुमार ने न्यूजट्रैक से बातचीत में बताया कि युवती के शरीर पर रंग बिरंगी सलवार और सफेद एवं गुलाबी रंग का कुर्ता था। कुर्ते में छोटे छोटे चौकोर बॉक्स भी बने हुए थे। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। अभी तक किसी ने उसकी शिनाख्त नहीं की है।
स्थानीय लोग बोले- कॉम्प्लेक्स में रहती थी युवती
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की है। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में सामने आया कि युवती बीते तकरीबन एक साल से कॉम्प्लेक्स की सीढ़ियों पर रह रही थी। वह मानसिक रूप से बीमार भी बताई जा रही है। SHO ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे युवती कॉम्प्लेक्स के अंदर कुछ उठाने के लिए गई होगी लेकिन कूड़े के ढेर में फंस गई होगी। इसी से उसकी जान चली गई। हालांकि, प्रथम दृष्टया पुलिस की यह थ्योरी गले नहीं उतर रही है। क्यों कि यदि युवती कूड़े के ढेर में फंसी होती तो भी वह शोर मचा सकती थी जिससे लोग उसे बचा लेते। ऐसे में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिलहाल घटना की जांच चल रही है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।