×

Lucknow News: मोहनलालगंज में नहर में उतराता मिला युवक का शव, 'हादसा या हत्या' की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Lucknow News: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के राजा खेड़ा के पास स्थित नहर में बुधवार सुबह राहगीरों को एक शव उतराता हुआ मिला।

Hemendra Tripathi
Published on: 19 Feb 2025 11:52 AM IST
Lucknow News-Dead body young man found floating in a canal in Mohanlalganj Kotwali area
X

Mohanlalganj Lucknow Crime News In Hindi ( Pic- Social- Media)

Lucknow News: लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में बुधवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। दरअसल, मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के राजा खेड़ा के पास स्थित नहर में बुधवार सुबह राहगीरों को एक शव उतराता हुआ मिला। शव नहर में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकालकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हत्या या हादसा गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।

शव के साथ ही बाइक भी नहर में मिली, पुलिस ने निकाला बाहर

इंस्पेक्टर मोहनलालगंज का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से शव के साथ साथ नहर में पड़ी बाइक को बाहर निकला। उन्होंने बताया कि घटना स्थल के आसपास और स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक युवक का नाम दीपू है, जो कोहिनूर लॉन के पास रहता है। मौके पर शव को सील सर्व मोहर करके नियमानुसार पंचायतनामा की कार्रवाई की गई है।

हत्या या हादसे की गुत्थी में उलझी पुलिस

पुलिस टीम का कहना है कि शव को निकालकर उसकी पहचान होने के बाद मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हालांकि, ये हत्या है या हादसा, इसपर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन शुरुआती जांच में ये हादसा ही प्रतीत हो रहा है। शायद शराब के नशे में युवक बाइक सहित नहर में गिर गया होगा। हालांकि, मामले में जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से यदि कोई तहरीर मिलती है तो उस एंगल पर भी जांच की जाएगी।



Admin 2

Admin 2

Next Story