TRENDING TAGS :
Lucknow Crime News: मारपीट से परेशान पत्नी ने की तलाक की मांग तो शौहर ने ब्लेड से गले पर किया वार
Lucknow News: ठाकुरगंज इलाके में कहासुनी के बाद एक साइको पति ने अपनी पत्नी का ब्लेड से गला रेत दिया। मामले को लेकर पीड़िता के परिजनों ने बताया कि पत्नी के साथ इस बर्बरता को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने उसी ब्लेड से खुद की नस भी काटते हुए अपने पेट पर वार कर लिया।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में कहासुनी के बाद एक साइको पति ने अपनी पत्नी का ब्लेड से गला रेत दिया। मामले को लेकर पीड़िता के परिजनों ने बताया कि पत्नी के साथ इस बर्बरता को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने उसी ब्लेड से खुद की नस भी काटते हुए अपने पेट पर वार कर लिया। लहूलुहान हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता की मां का कहना है कि इस मामले में आरोपी पति उनकी बेटी को शादी के 10 दिन बाद से परेशान कर रहा था। लगातार वो बेटी के साथ मारपीट करता था, जब बेटी ने इसका विरोध किया तो उसने इस घटना को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पत्नी के मुंह से तलाक की बात सुनते ही शौहर हुआ नाराज, रेत दिया गला
पीड़िता की मां सादिया बताती हैं कि उनकी बेटी सानिया की शादी 2 महीने पहले लखनऊ के बरौरा हुसैनबाडी के रहने वाले शाहरुख से हुई थी। बीते 28 जनवरी की देर रात शाहरुख किसी बात को लेकर अपनी पत्नी सानिया से कहासुनी करने लगा। इसी बीच उसने सानिया पर हाथ उठा दिया। सानिया ने जब लगातार हो रही पिटाई से परेशान होकर तलाक देने की बात कही तो शाहरुख आग बबूला हो गया और ब्लेड से सानिया के गले पर कई वार करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
गुस्से में पड़ोस की दुकान से खरीदकर लाया दो ब्लेड
सादिया बताती हैं कि आरोपी शाहरुख ने तलाक की बात सुनते दी पड़ोस की दुकान पर गया और वहां से 2 ब्लेड खरीद कर लाया। ब्लेड लाकर उसने सानिया को अपने ऊपर हमला करने का दबाव बनाया, जब उसने मना कर दिया तो खुद ने ही सानिया को जमीन पर गिरा दिया और उसके गले पर ताबड़तोड़ ब्लेड से हमलाकर दिया। मौके पर सानिया की चीख सुनकर पड़ोसी आ गए। वहीं, पड़ोसियों को आता देख आरोपी शाहरुख ने खुद पर भी ब्लेड से वार करके खुद को घायल कर दिया, जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
ट्रामा सेंटर में गंभीर हालत में कराए गए भर्ती, जांच में जुटी पुलिस
मौके ओर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों घायलों को आनन फानन में केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। घायल सानिया की माँ का कहना है कि इससे पहले भी शाहरुख कई बार सानिया से मारपीट कर चुका है। मारपीट से परेशान होकर सानिया ने तलाक की मांग की थी। हालांकि, दोनों का इलाज करके ट्रामा सेंटर से छुट्टी दे दी गयी है। वहीं, पुलिस ने पीड़िता की माँ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के परिजन आरोपी शाहरुख की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।