×

Lucknow News: लखनऊ में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के AI उच्च शिक्षा सम्मेलन 2025 में पहुंचे डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, बोले - 'AI भावी पीढ़ियों का भविष्य है'

Lucknow News Today: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने आगे कहा कि बच्चों को AI के बेहतर उपयोग सिखाने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी बेहतरीन काम करेगा, इसका मुझे पूरा विश्वास है। मैं प्रदेश सरकार की तरफ से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को हर तरीके से AI के विकास में हर प्रकार का सकारात्मक सहयोग देने का भरोसा देता हूँ।

Hemendra Tripathi
Published on: 17 Jan 2025 1:55 PM IST
Lucknow News Today Deputy CM Brajesh Pathak arrives at Chandigarh University AI Higher Education Conference 2025
X

Lucknow News Today Deputy CM Brajesh Pathak arrives at Chandigarh University AI Higher Education Conference 2025

Lucknow News in Hindi: शुक्रवार को लखनऊ में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस (AI) उच्च शिक्षा सम्मेलन 2025 कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आधुनिकता की उच्चतम उपलब्धियों को स्पर्श करता भारत वर्ष आज वैश्विक दृष्टिकोण में तेजी से अधुनिकीकरण की ओर अग्रसर है, AI भावी पीढ़ियों का भविष्य है, AI जीवन शैली से लेकर, कार्यशैली तक के परिदृश्य को नूतन कर नित नए आयाम स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को प्रदेश सरकार की तरफ से मिलेगा सकारात्मक सहयोग

लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि AI के आने से उम्मीद से कई गुना ज्यादा बदलाव आया है। इसके अलावा भी बहुत कुछ अभी आना बाकी है।


उन्होंने आगे कहा कि बच्चों को AI के बेहतर उपयोग सिखाने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी बेहतरीन काम करेगा, इसका मुझे पूरा विश्वास है। मैं प्रदेश सरकार की तरफ से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को हर तरीके से AI के विकास में हर प्रकार का सकारात्मक सहयोग देने का भरोसा देता हूँ।

BHU के पूर्व कुलपति ने AI से जोड़कर द्रोणाचार्य का दिया उदाहरण

AI उच्च शिक्षा सम्मेलन में पैनल डिस्कशन के दौरान पहुंचे कई दिग्गजों ने AI को लेकर अपनी राय रखी। मौके पर BHU के पूर्व कुलपति डॉ. गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कहा कि AI को लेकर थोड़ी सतर्कता रखना भी बेहद जरूरी है। उदाहरण के तौर पर गुरु द्रोणाचार्य ने अर्जुन को ब्रह्मास्त्र की शिक्षा दी थी लेकिन अपने बेटे अश्वत्थामा को ब्रह्मास्त्र के बारे में नहीं सिखाया था। इसके पीछे की वजह ये नही कि उन्हें अपने बेटे से लगाव नहीं था, बल्कि इसके पीछे की वजह ये थी कि उनको इस बात का पता था कि बेटा इसका गलत उपयोग कर सकता है।



Admin 2

Admin 2

Next Story