×

Lucknow News: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में किया 11 नवीन चिकित्सा इकाइयों का लोकार्पण और शिलान्यास, प्रदेश वासियों को दी बधाई

Lucknow News Today: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए यूपी का स्वास्थ्य विभाग उपकेंद्र से लेकर जिला स्तर पर व छोटे से लेकर हर बड़े स्तर तक काम कर रहा है।

Hemendra Tripathi
Published on: 11 Jan 2025 2:00 PM IST
Brajesh Pathak
X

Lucknow News Today Deputy CM Brajesh Pathak Inaugurated and Laid the Foundation Stone (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Lucknow News in Hindi: लखनऊ के इंदिरानगर स्थित SIHFW ( State Institute of Health and Welfare) में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को लगभग 146.3445 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 12.3736 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान 11 नवीन चिकित्सा इकाइयों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक ओपी श्रीवास्तव, मुकेश शर्मा और चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के कई बड़े अधिकारी भी उपस्थित रहे।

प्रदेश के जन जन तक पहुंचे स्वास्थ्य सेवाएं, ऐसी कामना है: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा कि नवीन चिकित्सा इकाइयों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों और आभा ऑफिस का शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है। उन्होंने प्रदेश के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से लोगों से स्वास्थ्य से संबंधित सभी समस्याओं को दूर करने के लिए अपने अस्पतालों के माध्यम से पर संकल्पित है।

'प्रदेश में छोटे से लेकर बड़े स्तर पर काम कर रहा स्वास्थ्य विभाग'

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए यूपी का स्वास्थ्य विभाग उपकेंद्र से लेकर जिला स्तर पर व छोटे से लेकर हर बड़े स्तर तक काम कर रहा है। आपको बता दें कि शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, प्रमुख सचिव रंजन कुमार, विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव, सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा और सीएमओ लखनऊ नरेंद्र बहादुर सिंह समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।



Admin 2

Admin 2

Next Story