×

Lucknow News : तौकीर रजा के बयान पर भड़के कथावाचक देवकीनंदन, बोले - अब सनातनियों के एकजुट होने का समय आ गया

Lucknow News : कथावाचक देवकीनंदन ने हिन्दू धर्म बोर्ड की स्थापना और गोरक्षा समेत महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

Network
Newstrack Network
Published on: 11 Nov 2024 5:15 PM IST (Updated on: 11 Nov 2024 5:33 PM IST)
Lucknow News : तौकीर रजा के बयान पर भड़के कथावाचक देवकीनंदन, बोले - अब सनातनियों के एकजुट होने का समय आ गया
X

Lucknow News : इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष तौकीर रजा के दिल्ली घेराव वाले बयान पर कथावाचक देवकीनंदन भड़क गए। उन्होंने कहा कि सनातनियों के अब एकजुट होने का समय आ गया है, हमें दिल्ली को बचाना होगा। इसके साथ ही उन्होंने हिन्दू धर्म बोर्ड की स्थाना करने और गोरक्षा सहित कई मुद्दों पर बातचीत की।

कथावाचक देवीनंदन ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने इस दौरान हिन्दू धर्म बोर्ड की स्थापना और गोरक्षा समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया। उन्होंने कहा कि देश में वक्फ बोर्ड की स्थापना 1947 में ही कर दी गई थी, जबकि सनातनियों को उपेक्षित रखा गया था। सरकार ने मंदिरों के नेतृत्व यानी संचालन को अपने पास रखा था। उन्होंने सरकार से वक्फ बोर्ड की तर्ज पर हिन्दू धर्म बोर्ड की स्थापना करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मंदिरों ने ऐसे लोगों को रखा गया है, जो देवी-देवताओं को मानते ही नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिर में अन्य धर्मों को मानने वाले लोगों को भी रखा गया है, जो उचित नहीं है।

मंदिर के हर पुजारी को भी मिलने चाहिए 15 हजार रुपए

उन्होंने कहा कि 1947 में ही जब वक़्फ़ बोर्ड बना, तभी हिन्दू धर्म बोर्ड को बना देना चाहिए था। मंदिरों में जो लाखों रुपए का धन आता है, उसका प्रयोग सरकारों ने किया है। उन्होंने ऐलान किया कि 16 नवंबर को दिल्ली में धर्म संसद बुलाई गई है, हम उसमें हिन्दू धर्म बोर्ड की मांग रखेंगे। उन्होंने कहा कि हम सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिलेंगे, और उनसे मांग करेंगे। इसके साथ उन्होंने कहा कि वह गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे।

उन्होंने कहा कि 100 करोड़ सनातनियों की आस्था का सवाल है, जिन लोगों ने बाला जी महाराज के मंदिर के प्रसाद में मिलावट की है, उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि मस्जिद के मौलवी को 15 हज़ार रुपए दिए जा रहे हैं, तो मन्दिर के भी हर पंडित को 15 हज़ार रुपए मिलने चाहिए। उन्होंने गोरक्षा और कृष्ण जन्मभूमि के मुद्दे को भी उठाया है।

देश के खिलाफ साजिश रचने वालों पर हो कार्रवाई

इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष तौकीर रजा ने जयपुर में मुसलमानों से दिल्ली का घेराव करने की बात कही है। इसे लेकर देवकीनदंन ठाकुर काफी नाराज हुए। उन्होंने कहा कि आज सनातनियों के एकजुट होने का समय आ गया है। देश के खिलाफ साजिश रचने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story