×

Lucknow News: भक्तों ने धूमधाम से की बप्पा की विदाई, गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष से गूंजा विसर्जन स्थल

Lucknow News: गणपति बप्पा के भक्त सिर्फ़ बप्पा की विदाई ही नहीं करने आये थे बल्कि ख़ुद पूरे मराठी ढंग में रच-बस कर आये थे। रंग और गुलाल के बीच नाचते-गाते श्रद्धालुओं का जोश देखते ही बन रहा था।

Ashutosh Tripathi
Published on: 14 Sept 2024 9:54 PM IST
Devotees immersed Ganpati Bappa with great pomp
X

भक्तों ने धूमधाम से किया गणपति बप्पा का विसर्जन: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

Lucknow News: इस समय पूरे देश में धूमधाम से गणेश उत्सव का पर्व मनाया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में भी गणेश उत्सव की धूम देखते ही बन रही है। शनिवार को श्रद्धालु पूरे धूमधाम से झूलेलाल पार्क में गणपति विसर्जन के लिए पहुंचे।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

जहां एक तरफ़ डीजे की धूम पर श्रद्धालु थिरक रहे थे तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के उद्घोष के साथ बप्पा को विदाई दे रहे थे।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

मराठी परिधानों की रही धूम

गणपति बप्पा के भक्त सिर्फ़ बप्पा की विदाई ही नहीं करने आये थे बल्कि ख़ुद पूरे मराठी ढंग में रच-बस कर आये थे। रंग और गुलाल के बीच नाचते-गाते श्रद्धालुओं का जोश देखते ही बन रहा था।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

बप्पा की विदाई के समय सबने बप्पा से उनके कान में कुछ कहकर अपनी मनौतियां भी कर रहे थे।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

भक्तों बप्पा के साथ सेल्फी भी ली

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

बप्पा की विदाई के समय का दृश्य सभी अपने मोबाइल फ़ोन में क़ैद करना चाहते थे तो वहीं कुछ भक्त बप्पा के साथ सेल्फ़ी लेते भी नजर आये। बप्पा के भक्तों ने अगले साल जल्दी आने की कामना के साथ उनकी विदाई की।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story