TRENDING TAGS :
Lucknow News : DGP प्रशांत कुमार ने फायर फाइटर्स को किया सम्मानित, डेनमार्क में लहराया था परचम
Lucknow News : उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने फायर फाइटर्स को सम्मानित किया है।
Lucknow News : उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने फायर फाइटर्स को सम्मानित किया है। डीजीपी (DGP) ने मुख्य आरक्षी चालक आनंद प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप और आरक्षी फायरमैन जितेन्द्र कुमार को प्राप्त मेडल पहनाकर और प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया। बता दें कि डेनमार्क में आयोजित 15वें वर्ल्ड फायर फाइटर्स गेम्स (World Fire Fighters Game) में इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने फायर फाइटर्स को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्य आरक्षी चालक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह फायर स्टेशन सिविल लाइंस, प्रयागराज में तैनात हैं। उन्होंने डेनमार्क में 7 से 14 सितंबर तक आयोजित विश्व फायर फाइटर्स गेम्स में दो सिल्वर मेडल और दो गोल्ड मेडल जीते हैं। उन्हें 400 मीटर रेस और 100X4 रिले में गोल्ड, 100 और 200 मीटर रेस में सिल्वर मेडल मिले।
वहीं, मुख्य आरक्षी चालक आनंद प्रताप सिंह उन्नाव के ग्राम जंगली खेड़ा के निवासी है। वह फायर ब्रिगेड लालगंज, रायबरेली में तैनात हैं। उन्होंने शॉटपुट में गोल्ड मेडल, डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल, 100X4 में गोल्ड मेडल और हैमर थ्रो में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। वहीं, आरक्षी फायरमैन जितेन्द्र कुमार यादव उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा मुख्यालय में तैनात हैं। उन्होंने “जैवलिन थ्रो” में “स्वर्ण पदक” प्राप्त किया। इसके अलावा दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज यानी कुल चार पदक प्राप्त किए हैं।
भारत को मिले कुल 21 पदक
बता दें कि 15वें विश्व फायर फाइटर गेम्स डेनमार्क के अलबोर्ग में 7 से 14 सितंबर के बीच आयोजित किए गए थे। इस खेल में विश्व के कई देशों के खिलाड़ी शामिल हुए थे। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 21 पदक प्राप्त किए, जिसमें आठ गोल्ड, 11 सिल्वर और दो कांस्य पदक शामिल हैं।