TRENDING TAGS :
Lucknow News: गर्भवती महिला की गलत इलाज के चलते अस्पताल में हुई मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा
Lucknow News: एक बड़ा मामला लखनऊ के PGI थाना क्षेत्र स्थित जावित्री अस्पताल में देखने को मिला, जहां गर्भवती महिला के इलाज में डॉक्टरों की ओर से बड़ी लापरवाही देखने को मिली।
Lucknow News ( Pic- Social- Media)
Lucknow News: लखनऊ में प्राइवेट अस्पतालों की ओर से मरीजों के इलाज में दिखाई जा रही लापरवाही से जुड़े अनेकों मामले सामने आते हैं। इसी से जुड़ा एक बड़ा मामला लखनऊ के PGI थाना क्षेत्र स्थित जावित्री अस्पताल में देखने को मिला, जहां गर्भवती महिला के इलाज में डॉक्टरों की ओर से बड़ी लापरवाही देखने को मिली। महिला का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के परिजनों से सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया।
बीते 13 फरवरी को जावित्री अस्पताल में भर्ती हुई थी गर्भवती महिला
मृतका के भाई अभिषेक के मुताबिक, उनकी बहन दर्शिका जानकीपुरम में परिवार संग रहती है। बीते 13 फरवरी को बहन को गर्भावस्था में बहन को PGI थाना क्षेत्र स्थित तेलीबाग के जावित्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था। भाई का कहना है कि भर्ती होने के अगले दिन ऑपरेशन के जरिये बहन ने बेटे को जन्म दिया लेकिन जावित्री अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उसे अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा और उसकी हालत बिगड़ने लगी।
हालत बिगड़ने पर दूसरे अस्पताल में किया रेफर
मृतका के भाई ने बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण डॉक्टरों ने बिना परिवार की सहमति लिए दोबारा से ऑपेरशन कर दिया। ऑपेरशन के बाद हालत बिगड़ने पर महिला मरीज को गंभीर हालत में वृंदावन कॉलोनी स्थित विल्सन हास्पिटल में रेफर कर दिया, जहां लंबे समय तक गंभीर हालत में चले इलाज के बाद मंगलवार को उसकी बहन की मौत हो गई।
परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, डॉक्टरों पर लगाया नस काटने का आरोप
मृतका के भाई का आरोप है कि जावित्री अस्पताल के डॉक्टरों ने गलत ऑपरेशन करके उसकी बहन की नस काट दी थी और इसी की वजह से ज्यादा रक्तस्राव होने लगा, जिसके कारण उसकी बहन को सेप्टिक शॉक हुआ,फिर मौत हो गई। परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जावित्री अस्पताल के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर शांत कराया। परिजन पोस्टमार्टम नहीं चाहते थे, जिसकी वजह से पुलिस ने पंचनामा भरकर शव वापस उन्हें सौंप दिया। इंस्पेक्टर PGI का कहना है कि मामले में तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।