×

Diljit Dosanjh Lucknow Concert: दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट आज, भूलकर भी ना जायें इन रास्तों पर

Diljit Dosanjh Lucknow Concert: लखनऊ में आज दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट है जिसके लिए रूटों को डायवर्ट किया गया है।

Ashutosh Tripathi
Published on: 22 Nov 2024 12:38 PM IST
Diljit Dosanjh Lucknow Concert
X

Diljit Dosanjh Lucknow Concert

Diljit Dosanjh Lucknow Concert: गायक दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट आज लखनऊ के इकाना के फुटबॉल स्टेडियम में होगा, जिसे लेकर इकाना स्टेडियम के आसपास के इलाकों में भारी सुरक्षा के चलते डायवर्जन किया गया है। अनुमान के बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी दिलजीत दोसांझ के लाइव कॉन्सर्ट में आने वाले हैं। इसलिए अगर उन रास्तों ने जाने का सोच रहे हैं तो आज भूलकर भी इन रास्तों पर ना जायें, नहीं तो आप जाम में फँस सकते हैं।

यह डायवर्जन दोपहर 3 बजे से लेकर रात 1 बजे तक लागू रहेगा, लखनऊ पुलिस ने इस कॉन्सर्ट को लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी है। पुलिस ने साथ ही लखनऊ वासियों को हिदायत दी है कि कृपया कम से कम सामान लेकर कार्यक्रम में आए और अपने सामान की सुरक्षा का प्रबंध ख़ुद ही करें। अपनी गाड़ी को निर्धारित पार्किंग स्थान पर ही पार्क करें। सबसे ज़्यादा ट्रैफ़िक का दबाव अर्जुनगंज और शहीद पथ पर रहेगा, इसलिए लखनऊ पुलिस ने अपील की है कि अगर जरूरी ना हो तो इन रास्तों को आज सफर ना करें।


इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

1.कार्यक्रम के दौरान शहीद पथ पर सभी बसें व छोटे-बड़े व्यवहारिक गाड़ियों के आने जाने पर प्रतिबंध रहेगा। हालांकि अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले रहेंगे। इस दौरान निजी वाहनों और किराये की टैक्सी व कार पर रोक नहीं रहेगी।

2.ई-रिक्शा शहीद पथ पर प्रतिबंधित है। ई-रिक्शा सर्विस रोड पर भी कार्यक्रम के दिन प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार आटो भी शहीद पथ पर प्रतिबंधित रहेंगे।

3.किसी भी दशा में अहिमामऊ से 500 मी. की परिधि में सवारी न उतारेंगी और ना ही बैठेंगी।

4.सिटी बस की तरह हुसड़िया से सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारियां ना उतरेंगी और ना ही बैठेंगी।


5.जिन सवारियों के पास कॉन्सर्ट का गाड़ी पास होगा वो अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से प्लासियों होते हुए चिन्हित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।

6.वहीं जिनके पास गाड़ी पास नहीं होगा वो अहिमामऊ से एचसीएल होकर जाएंगे। इसमें पहले आने वाली गाड़ियों को प्लासियों मॉल में पार्किंग दिया जायेगा। इसके भर जाने के बाद वाटर टैंक चौराहे के आस-पास बनी निर्धारित पार्किंग में गाड़ियां पार्क होंगी।

Dil-Luminati Concert: 3 एडीसीपी, 7 एसीपी और 15 इंस्पेक्टर समेत 500 से अधिक पुलिसकर्मी संभालेंगे इकाना की सुरक्षा





Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story