TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: दिव्यांगों को शांति मार्च निकालने से रोका, सीएम के ओएसडी को सौंपा ज्ञापन

Lucknow News: दिव्यांग महागठबंधन के महासचिव वीरेंद्र कुमार ने कहा कि नौ माह से लेखपाल पद पर चयनित दिव्यांगों ने ईको गार्डेन मे धरना अनशन कर रहे हैं। दिव्यांग अभिषेक नौकरी न मिलने से सदमे में आकर आत्महत्या कर लिया जिसकी जिम्मेदार सरकार है।

Abhishek Mishra
Published on: 30 Sep 2024 2:30 PM GMT (Updated on: 30 Sep 2024 2:30 PM GMT)
Lucknow News: दिव्यांगों को शांति मार्च निकालने से रोका, सीएम के ओएसडी को सौंपा ज्ञापन
X

Lucknow News: दिव्यांग महागठबन्धन की ओर से सोमवार को दिव्यांग संगठनों का लेखपाल पद पर चयनित, दिव्यांगजन को नौकरी, रोजगार, स्वास्थ, शिक्षा सुरक्षा की सौ फीसदी गारन्टी दिलाने, दिव्यांगजन अधिनियम 2016 लागू करवाने, दिव्यांग पेंशन 5 हजार रूपया करने व दिव्यांग उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर ईको गार्डेन से मुख्यमंत्री कार्यालय तक शान्ति मार्च निकाला जाना था। यहां मौजूद पुलिस प्रशासन ने बलपूर्वक घेरा बन्दी करके जाने से रोक दिया गया। इसके पश्चात दिव्यांग महागठबन्ध के नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी.से मुलाकात कर अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।यहां उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व प्रभारी प्रशासन दिनेश कुमार सिंह मुख्य रूप से रूप से मौजूद रहे।

नौकरी न मिलने के सदमे से आत्महत्या करने वालों के लिए सरकार जिम्मेदार

दिव्यांग महागठबंधन के महासचिव वीरेंद्र कुमार ने कहा कि नौ माह से लेखपाल पद पर चयनित दिव्यांगों ने ईको गार्डेन मे धरना अनशन कर रहे हैं। दिव्यांग अभिषेक नौकरी न मिलने से सदमे में आकर आत्महत्या कर लिया जिसकी जिम्मेदार सरकार है। सरकार दिव्यांगजन को आत्महत्या के लिये उकसा रही है। चयन होने के बाद भी सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र न देना अन्याय है। दिव्यांग महागठबन्धन दिव्यांगजनो के अधिकारों को दिलाने के लिए सड़क पर उतरेगी और चुनाव में अपने वोट की ताकत सरकार को दिखायेगी।

आठ वर्षों में नहीं लागू हुआ दिव्यांगजन अधिनियम

महागठबन्धन के अध्यक्ष मनीष प्रसाद ने कहा कि दिव्यांगजन को नौकरी, रोजगार, स्वास्थ, शिक्षा सुरक्षा की सौ फीसदी गारन्टी दिलाने मिलनी चाहिए, दिव्यांगजन अधिनियम 2016 8 वर्षाे में सरकार लागू नही कर सकी, दूसरे स्टेट में दिव्यांगजन को दिव्यांग पेंशन 5 हजार रूपया मिल रही है जबकि उत्तर प्रदेश में एक हजार रूपया पेंशन सरकार दे रही रहीद्य उत्तर प्रदेश में दिव्यांगजन का उत्पीड़न हो रहा है पुलिस रिपोर्ट तक नहीं दर्ज करती है।

इस मौके पर दिव्यांग महागठबंधन के अध्यक्ष मनीष प्रसाद, महासचिव वीरेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, अजीत कुमार, आनंद तिवारी, रामनिहाल द्विवेदी, हिमालय सिंह, तन्मय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार वर्मा, राजकुमार, अकरम अली, धर्मवीर, राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राहुल कुमार, अशोक कुमार, दिव्यांग विकास सोसाइटी राजेन्द्र, मनोज, विकलांग विधवा सेवा समिति विनोद गुप्ता, ज्योती फाउण्डेशन के संदीप सैनी, भारतीय जागृति मिशन के अनूप राजवंशी, भारतीय दिव्यांग सेवा समिति के धर्मवीर आदि शामिल थे।


Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story