×

Lucknow News: लोहिया पार्क चौराहे पर वकील की कार और रोडवेज बस में टक्कर के बाद हुआ विवाद, चौकी इंचार्ज बोले- 'ये कोई घटना नहीं होती

Lucknow News: ताजा मामला लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित लोहिया पार्क चौराहे पर बनी उजरियाँव पुलिस चौकी में देखने को मिला। दरअसल, बीते गुरुवार देर रात लोहिया पार्क चौराहे पर कार और बस में टक्कर लगने के बाद विवाद का मामला सामने आया था।

Hemendra Tripathi
Published on: 28 Feb 2025 11:25 AM IST
Lucknow News Today Dispute After Collision Lawyer Car and Roadways Bus at Lohia Park
X

Lucknow News Today Dispute After Collision Lawyer Car and Roadways Bus at Lohia Park 

Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार व पुलिस महकमे के बड़े अफसरों की ओर से लगातार दिए जा रहे सख्त निर्देशों के बावजूद स्थानीय थाने व चौकी के पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी में लापरवाही करते नजर आते हैं। इतना ही नहीं, कई मामलों में तो जानकारी छिपाने का भी पुलिसकर्मियों पर आरोप लगता है। ताजा मामला लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित लोहिया पार्क चौराहे पर बनी उजरियाँव पुलिस चौकी में देखने को मिला। दरअसल, बीते गुरुवार देर रात लोहिया पार्क चौराहे पर कार और बस में टक्कर लगने के बाद विवाद का मामला सामने आया था। इस घटना को लेकर जब स्थानीय पुलिस चौकी पर जानकारी ली गई तो चौकी इंचार्ज ने किसी भी विवाद के होने से इनकार कर दिया। विवाद से जुड़ी तस्वीरें सामने आने के बाद चौकी इंचार्ज ने इसे मामूली करार देते हुए इसे घटना मानने से ही इंकार कर दिया।

रोजवेज बस और वकील की कार के बीच हुई टक्कर के बाद हुआ था विवाद

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात गोमतीनगर के लोहिया पार्क चौराहे पर रोडवेज बस और वकील की कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगने से वकील की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर वकील ने सड़क पर जाम लगाकर जमकर हंगामा काटा। काफी कहासुनी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पूरी घटना की जानकारी ली। बताया जाता है कि पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाबुझा कर मौके से रवाना कर दिया। घटना के कुछ समय बाद चौराहे पर हुए हंगामे की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पत्रकार की ओर से स्थानीय उजरियाँव पुलिस चौकी पर घटना की जानकारी ली गई। इस दौरान चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने पत्रकार से उसकी पत्रकारिता का प्रमाण मांगते हुए घटना के विषय में जानकारी होने से इनकार कर दिया और कहा कि यहां कोई भी ऐसी घटना नहीं हुई है।

चौकी इंचार्ज बोले- 'ये कोई घटना नहीं होती हैं', पत्रकार को समझाया 'घटना' का मतलब

घटना से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। वायरल तस्वीरों की जांच पड़ताल और मामले से जुड़ी सही जानकारी लेने के लिए जब पत्रकार ने दोबारा से चौकी जाकर जानकारी मांगी तो मौके पर मौजूद SI कमल राजपूत ने इस घटना को घटना मानने से ही इनकार कर दिया। उनका कहना था कि ऐसी चीजें तो हर रोज होती हैं। टक्कर हो जाना, विवाद होना, कहासुनी होना कोई घटना नहीं होती बल्कि मारपीट हो तो ही उसे घटना माना जाता है। चौकी इंचार्ज की ओर से किसी मामले को इस प्रकार दबाना और जानकारी न देना कहीं न कहीं लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है।



Admin 2

Admin 2

Next Story