TRENDING TAGS :
Lucknow News: सआदतगंज में घर तक पहुंचा स्कूली बच्चों का विवाद, पथराव में एक व्यक्ति घायल, पिस्टल से हुई फायरिंग
Lucknow News: सआदतगंज थाने के इंस्पेक्टर का कहना है कि पथराव के चलते एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करते हुए 1 आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
Lucknow News (Photo Social Media)
Lucknow News: लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर अम्बरगंज चौकी क्षेत्र स्थित बैंगन टोला में दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि अपने अपने घर से एक दूसरे पर जमकर पथराव हुआ और फायरिंग की गई। बताया जाता है कि ये पूरा मामला दोनों पक्षों के बच्चों के विवाद से शुरू हुआ था जो स्कूल से घर तक पहुंच गया। सआदतगंज थाने के इंस्पेक्टर का कहना है कि पथराव के चलते एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करते हुए 1 आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
बच्चों का स्कूल में हुआ विवाद घर में पहुंचा
इंस्पेक्टर सआदतगंज ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि अम्बरगंज चौकी क्षेत्र स्थित बैंगन टोला में नौशाद अली और कासिम उर्फ मुन्ने रहते हैं। इन लोगों के बेटे शारिक और अली सेंट मेरी स्कूल में पढ़ाई करते हैं। शनिवार को दोनों बच्चों के बीच किसी बात को लेकर स्कूल में ही विवाद हो गया। स्कूल से वापस घर आए बच्चों ने पूरे मामले की जानकारी अपने अपने परिवार को दी, जिसके बाद दोनों परिवार आमने सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों परिवारों के बीच मामला कहासुनी और गाली गलौच में तब्दील हो गया।
एक दूसरे पर हुआ पथराव और फायरिंग, पुलिस हिरासत में आया 1 आरोपी
बताया जाता है कि कहासुनी और गाली गलौच के बीच कासिम उर्फ मुन्ने का परिवार अपनी छत पर रहा। वहीं, शारिक के पिता नौशाद अपने परिवार के साथ नीचे सड़क पर रहे। देखते ही देखते दोनों के बीच गालियों की बौछार के साथ पथराव शुरू हो गया। इस दौरान एक युवक को पत्थर लगने से मामूली चोट आई। इतना ही नहीं, मौके पर कासिम उर्फ मुन्ने के पक्ष की ओर से एक व्यक्ति ने हवाई फायरिंग भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र के शांति व्यवस्था कायम करते हुए कासिम उर्फ मुन्ने को हिरासत में लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले में पूछताछ के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।