TRENDING TAGS :
UP News: जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत भ्रष्टाचार मामले में दोषी, जानें क्या लगे आरोप
UP News: जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत पर भ्रष्टाचार के आरोप तय हो चुके हैं। जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।
UP News: जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप सही साबित हो गए हैं। दरअसल डीएम की अध्यक्षता में उनके खिलाफ एक जांच कमेटी बनाई गई थी। कमेटी ने पूरी जांच में करोड़ो रूपए के साथ कई अकूत संपत्ति के सबूत जुटाए। जिसके बाद रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी गई। अब जाँच रिपोर्ट को देखकर शासन अपने हिसाब से कार्रवाई करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कमेटी द्वारा जांच में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत कई और लोग भी फोकस में हैं। जिनपर कार्रवाई होने की पूरी आशंका है।
बता दें कि आरती रावत पर आरोप गोसाईंगंज से जिला पंचायत सदस्य नीतू रावत ने दर्ज कराया था। नीतू रावत ने शपथ पात्र देकर आरती रावत पर आरोप लगाया कि उन्होंने सरकारी धन का गबन करके बहुत सारी अकूत सम्पत्तियाँ जमा कर लिया है। जिसके बाद डीएम ने एक्शन लेते हुए जांच कमिटी गठित की थी।
जांच में क्या मिला
सूत्रों से अब तक जो भी जानकारी मिली है उसके मुताबिक आरती रावत ने करोड़ों रूपए का घोटाला करके अकूत संपत्ति बना ली थी। बता दें कि इस जांच रिपोर्ट के बाद आरती रावत पर एफआईआर भी दर्ज हो सकती है। यहाँ तक की अब उनकी कुर्सी पर भी खतरा मंडरा रहा है। इसके अलावा इस मामले में विजय बहादुर और इनकी पत्नी माया देवी पर भी कार्रवाई हो सकती है। ये आरती रावत के बेहद करीबी माने जाते हैं। बता दें कि आरती रावत के कामों की भी जांच हुई थी जिसमे गुणवत्ता में काफी खराबी दर्ज हुई। कहा जाता है कि उन्होंने कुछ महीने पहले सड़क का निर्माण करवाया था जोकि अब उखड़ चुकी हैं।
कैसे किया गया घोटाला
इस घोटाले की बात की जाए तो ऐसा कहा जा रहा है कि आरती रावत ने कई विकास कार्य और क्षेत्र पंचायत के कामों का हवाला देकर सरकारी रकम को हड़प लिया था। उन्होंने कुछ ऐसे कामों के पैसे का भी भुगतान कराया जो हुआ ही नहीं। बाद में जब पूरे मामले की शिकायत दर्ज हुई तो जल्दबाजी में कार्य करवाकर भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कोशिश की गई। लेकिन, जांच में पूरा खेल उजागर हो गया।