TRENDING TAGS :
Lucknow News: रमजान का आखिरी जुमा: नमाज को लेकर लखनऊ के 11 प्रमुख मार्गों पर रहेगा डायवर्जन, अलर्ट मोड पर पुलिस, ड्रोन से चप्पे चप्पे पर होगी निगरानी
Lucknow News: आखिरी जुमा शुक्रवार यानी 28 मार्च को पड़ने वाला है। जुमेकि तैयारियों को लेकर राजधानी लखनऊ का प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है।
Lucknow News
Lucknow News: रमजान के आखिरी जुमा शुक्रवार यानी 28 मार्च को पड़ने वाला है। जुमेकि तैयारियों को लेकर राजधानी लखनऊ का प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। लखनऊ पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच जुमा का सकुशल सम्पन्न कराया जाएगा। इसके लिए लखनऊ पुलिस की ओर से अलग-अलग इलाकों में पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती के साथ साथ ड्रोन से हर संवेदनशील इलाके में निगरानी रखी जायेगी। लखनऊ पुलिस की ओर से जुमे से ठीक पहले लखनऊ के प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन जारी किया है। ये डायवर्जन 28 मार्च को सुबह 10 बजे से लागू होगा।
जुमे के दिन सुबह 10 बजे से 11 प्रमुख मार्गों पर लागू होगा डायवर्जन
लखनऊ पुलिस की ओर से जुमे की नमाज को लेकर जारी की गई डायवर्जन की सूची के अनुसार, शहर के 11 प्रमुख मार्गों पर वाहनों का डायवर्जन किया गया है, जो कि 28 मार्च को सुबह 10 बजे से लागू होगा। सूची के मुताबिक, सीतापुर रोड की तरफ से आने वाले वाहन डालीगंज रेलवे क्रासिंग तिराहे से पक्के पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये सभी वाहन डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से बाएं मुड़कर चौराहा नं. 8 निरालानगर से IT चौराहा की ओर होकर जाएंगे। इसके साथ ही पक्का पुल खदरा साईड तिराहा से सामान्य वाहन पक्का पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर से न जाकर पक्कापुल से पहले तिराहे से बन्धा रोड या नया पुल से होकर जा सकेंगे।
बालागंज, कोनेश्वर चौराहे और नींबू ओआर्क चौराहे ओआर्क भी रहेगा डायवर्जन
आपको बता दें कि हरदोई रोड/बालागंज से आने वाले वाहन बड़े इमामबाड़े व टीले वाली मस्जिद के तरफ से न जाकर कोनेश्वर मंदिर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा होकर जाएंगे। वहीं, कोनेश्वर चौराहे से वाहन घण्टाघर होते हुए बडा इमामबाडा, टीले वाली मस्जिद की ओर से न जाकर चौक चौराहा, मेडिकल क्रास (कमला नेहरू), शाहमीना तिराहा या नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहे से नया पुल होकर जाएंगे। इसके साथ ही नीबू पार्क (रूमीगेट चौकी) चौराहे से सामान्य वाहन बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद की तरफ से न जाकर कोनेश्वर चौराहा या नींबू पार्क के पीछे नया पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
नीबू पार्क ओवरब्रिज से उतरने वाले वाहन नहीं जा सकेंगे रुमीगेट
जारी सूची के मुताबिक, नीबू पार्क ओवरब्रिज से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जाएगा। वहीं, चौक तिराहा से वाहन नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर से न जाकर कोनेश्वर चौराहा या मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) होकर अपने स्थान पर जाएंगे। मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहे से वाहन फूलमण्डी, खुन-खुन जी गर्ल्स कालेज होकर नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहे की ओर नहीं जाएंगे बल्कि ये सभी वाहन मेडिकल कालेज चौराहा या चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
शाहमीना तिराहे और डालीगंज पुल चौराहे पर भी रहेगा डायवर्जन
शाहमीना तिराहे से वाहन पक्कापुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये वाहन मेडिकल कालेज या डालीगंज पुल, IT होकर जाएंगे। डालीगंज पुल चौराहे से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले रोडवेज/सिटी बसें व अन्य वाहन पक्का पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये वाहन IT, कपूरथला, पूरनिया होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। शाहमीना तिराहे से कैसरबाग कीे ओर से हरदोई रोड की ओर जाने वाली रोडवेज, सिटी बस पक्का पुल, बडा इमामबाडा की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि यह शाहमीना तिराहे से बाएं मेडिकल कालेज, चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
इन वाहनों को डायवर्जन के बीच से जाने की होगी अनुमति
जानकारी के मुताबिक, जुमे की नमाज के दौरान सामान्य यातायात डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस द्वारा परेड के दौरान जाने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर 9454405155 पर सम्पर्क करने को कहा गया है।
पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ ड्रोन से होगी निगरानी
जुमे की नमाज को लेकर लखनऊ पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क है। लखनऊ के संवेदनशील इलाकों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। इसके साथ ही शहर भर में जुमे की नमाज को लेकर ड्रोन के जरिये चप्पे चप्पे पर नजर रखी जाएगी।