TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में IPL 2025 का पहला मैच: कई प्रमुख मार्गों पर रहेगा डायवर्जन, घर स निकलने से पहले पढ़े पूरी खबर
Lucknow News: शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और आवागमन करने वाले लोगों की इस यात्रा को बेहतर बेहतर बनाने के साथ साथ जाम मुक्त बनाने के लिए लखनऊ पुलिस ने कई प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन किया है।
Lucknow News
Lucknow News: आज यानी मंगलवार से IPL 2025 के मैच की शुरुआत हो रही है। आईपीएल का पहला मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को देखने के लिए लखनऊ वासियों के साथ साथ देश के अलग अलग हिस्सों के लोग लखनऊ में जमा हो रहे हैं। ऐसे में शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और आवागमन करने वाले लोगों की इस यात्रा को बेहतर बेहतर बनाने के साथ साथ जाम मुक्त बनाने के लिए लखनऊ पुलिस ने कई प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन किया है। इसके साथ ही इकाना स्टेडियम में मैच देखने आने वाले लोगों के लिए भी एंट्री से लेकर पार्किंग तक कुछ खास नियम भी बनाये गए हैं।
कमता शहीद पथ तिराहा अयोध्या रोड से गुजरने वाले सामान्य ट्रैफिक के लिए हुए डायवर्जन
लखनऊ की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस की ओर से डायवर्जन करते हुए सामान्य ट्रैफिक को कमता तिराहे से शहीद पथ, सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, कानपुर रोड के बजाय कमता तिराहा, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक चौराहा, लालबत्ती चौराहा, करियप्पा चौराहा, तेलीबाग चौराहा, बाराबिरवा चौराहा या इंदिरा नहर चौराहा, किसान पथ से होकर गुजरने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा से गुजरने वाले वाहन शहीद पथ, सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, अयोध्या रोड से गुजरने के बजाए बाराबिरवा चौराहा, बंगला बाजार चौराहा, तेलीबाग चौराहा, करियप्पा चौराहा, लालबत्ती चौराहा, 1090 चौराहा या दरोगा खेड़ा किसान पथ होकर गुजर सकेंगे।
1090 होकर जाएंगे हुसड़िया अंडरपास चौराहा से गुजरने वाले वाहन
जारी हुई डायवर्जन के अनुसार, हुसड़िया अंडरपास चौराहा से सामान्य वाहन अहिमामऊ चौराहा, शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा के बजाए 1090 चौराहा होकर गुजर सकेंगे। वहीं, सुल्तानपुर रोड की तरफ से सामान्य वाहन अमूल तिराहा से अहिमामऊ चौराहा के बजाए अमूल तिराहे से डायवर्ट होकर लूलू मॉल कटिंग से शहीद पथ से होकर गुजर सकेंगे। इसके साथ ही सुल्तानपुर रोड से वाहन एचसीएल तिराहे, प्लासियो तिराहे से पुलिस मुख्यालय के बजाए अहिमामऊ चौराहे से दाहिनी तरफ टर्न होकर ही गुजर सकेंगे। इसी कड़ी में कमता शहीद पथ तिराहा से कानपुर की तरफ जाने वाले वाहन अहिमामऊ रैंप से न उतरकर शहीद पथ पर सीधा जा सकेंगे।
कमता तिराहे से यू-टर्न लेकर पुलिस मुख्यालय या गोमतीनगर नहीं जा सकेंगे वाहन
पुलिस की ओर से जारी हुए डायवर्जन के अनुसार, कमता शहीद पथ तिराहा से सामान्य वाहन अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेकर कैंट के साथ साथ पुलिस मुख्यालय या गोमतीनगर नहीं जा सकेंगे। यह सभी वाहन शहीद पथ पर मेदांता हॉस्पिटल से यू-टर्न लेकर गुजर सकेंगे। बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर 2 बजे से मैच की समाप्ति तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। वाहन अहिमामऊ रैम्प से उतरकर मात्र बांयी ओर जा सकेंगे। अहिमामऊ से वाहन प्लासियो मॉल के बजाए अहिमामऊ चौराहा से एचसीएल तिराहा, संस्कृत तिराहा, ओवरहेड गोल चक्कर चौराहा होकर गुजर सकेंगे।
प्लासियो मॉल या स्टेडियम के सामने वाहन पार्क करने पर होगी कार्रवाई
ट्रैफिक डायवर्जन के साथ साथ मैच का लुफ्त उठाने के लिए आने वाले लोगों के लिए भी कुछ खास नियम बनाए गए हैं। इन नियमो के चलते VVIP के साथ आने वाले एस्कॉर्ट को एंट्री नहीं मिलेगी। इसके साथ ही प्लासियो मॉल के अलावा इकाना स्टेडियम के सामने इधर-उधर पार्क किए जाने वाले वाहनों पर टोइंग और क्लंप लगाने की कार्रवाई की जाएगी।आपको बता दें कि स्टेडियम में एंट्री के लिए मैच के टिकट की हार्ड कॉपी कर्मचारियों को दिखानी होगी। इतना ही नहीं, मैच शुरू होने के तीन घंटे पहले स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी।