×

Lucknow Route Diversion: 30 व 31 को ईद पर लखनऊ में होगा डायवर्जन, रूट चेक कर ही निकलें घर से बाहर

Lucknow Route Diversion: राजधानी लखनऊ में ईद-उल-फितर के मद्देनजर 30 मार्च (रविवार) को प्रातःकाल सात बजे से लेकर 31 मार्च (शनिवार) को नमाज हो जाने तक प्रमुख मार्गो में डायवर्जन की व्यवस्था लागू रहेगी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 29 March 2025 1:14 PM IST
lucknow route diversion
X
lucknow route diversion

Lucknow Route Diversion: देश में ईद-उल-फितर का त्योहार 30 या फिर 31 मार्च को मनाया जाएगा। यह तो चांद दिखने के बाद ही तय होगा। लेकिन इससे पहले राजधानी लखनऊ में ईद-उल-फितर के मद्देनजर 30 मार्च (रविवार) को प्रातःकाल सात बजे से लेकर 31 मार्च (शनिवार) को नमाज हो जाने तक प्रमुख मार्गो में डायवर्जन की व्यवस्था लागू रहेगी। राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक डायवर्जन पुराने लखनऊ के पक्का पुल और लाल पुल पर किया जाएगा। तो अगर 30 और 31 मार्च को जरूरी काम से घर से बाहर निकलने वाले हैं तो फिर डायवर्जन जरूर चेक कर लें।

ईद पर लखनऊ में रहेगा डायवर्जन

सीतापुर रोड की तरफ से डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग तिराहे की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा। यह यातायात डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज से बाएं मुड़कर निरालानगर की ओर जाएगा।

पक्का पुल खदरा साईड तिराहे से पक्कापुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यहां पक्का पुल से पहले तिराहे से बंधा रोड या नया पक्कापुल होकर ही जाना होगा।

हरदोई रोड, बालागंज की ओर से आने वाले बड़े वाहन/रोडवेज सिटी बसें बड़ा इमामबाड़ा या टीले वाली मस्जिद के तरफ से जाने के बजाय कोनेश्वर चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा होकर जायेंगे।

कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर होकर बड़ा इमामबाडा की तरफ का यातायात कोनेश्वर चौराहे से चौक चौराहा, मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहा, शाहमीना तिराहा या नींबू पार्क (रूमीगेट पुलिस चौकी) होकर संचालित किया जाएगा।

नींबू पार्क (रूमीगेट पुलिस चौकी) चौराहे की तरफ से बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद की ओर से कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे। यहां यातायात कोनेश्वर चौराहा या नींबू पार्क के पीछे नया पुल होकर जाएंगे।

नींबू पार्क ओवरब्रिज से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की तरफ से न जाकर चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चौराहा होकर जाएगा।

चौक चौराहे की तरफ से नींबू पार्क चौराहे की तरफ यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यहां वाहन कोनेश्वर चौराहा या मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहा होकर जायेंगे।

मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहे की तरफ से फूलमंडी, खुन-खुन जी गर्ल्स कालेज होकर नींबू पार्क चौराहे की ओर से यातायात संचालित नहीं होंगे।

शाहमीना तिराहे से पक्कापुल टीले वाली मस्जिद की ओर वाहनों का आवागमन नहीं होगा। यहां मेडिकल कॉलेज, डालीगंज पुल, आईटी होकर वाहन जाएंगे।

डालीगंज पुल से सीतापुर रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बस, जीप, कार, स्कूटर पक्का पुल न जाकर आईटी चौराहा, कपूरथला, पुरनिया होकर जा सकेंगे।

शाहमीना तिराहे से कैसरबाग की ओर से हरदोई रोड की ओर जाने वाले रोडवेज, सिटी बस पक्का पुल की जगह शाहमीना तिराहे से मेडिकल कॉलेज चौराहा, चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा से जाएंगे।

एवरेडी तिराहे से मिल एरिया की ओर कोई भी बड़े वाहन का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। ये सभी वाहन मवैया ओवरब्रिज/लंगड़ा फाटक ओवरब्रिज, राजाजीपुरम होकर जा सकेंगे।

मिल एरिया से बुलाकी अड्डा की तरफ तुलसीदास मार्ग पर नमाज में शामिल होने वालों के अलावा किसी अन्य के वाहन को प्रवेश नहीं मिल सकेगा।

बुलाकी अड्डा तिराहे से लाल माधव (हैदरगंज) की ओर यातायात (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

लाल माधव तिराहा (हैदरगंज) से ईदगाह की तरफ (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नाका से ऐशबाग की ओर (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) भी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

यहियागंज से ईदगाह ऐशबाग की तरफ (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे। यहियागंज वाटर वर्क्स रोड की ओर से ऐशबाग ईदगाह की ओर वाहन (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) लेकर नहीं जा पाएंगे। ये वाहन यहियागंज तिराहे से नक्खास तिराहा होकर जाएंगी।

रकाबगंज पुल चौराहे से वाहनों को नक्खास, यहियागंज के बजाय नाका/मेडिकल कॉलेज होकर गुजारा जाएगा।

ऐशबाग पुल के नीचे नाका की तरफ से आने वाला यातायात ऐशबाग ओवरब्रिज होते हुए ऐशबाग चौकी होकर ऐशबाग ईदगाह की ओर बाधित रहेगा। यहां आने वाले वाहनों को पुल के नीचे से ही वापस मोतीनगर होकर जाना होगा।

राजेंद्र नगर चौराहे से ऐशबाग ओवरब्रिज की ओर होते हुए वाहनों को ईदगाह की ओर प्रवेश नहीं मिलेगा। ये सभी वाहन मोतीनगर होते हुए गुजारे जाएंगे।

बाबूलाल हलवाई व मास्टर कन्हैया लाल रोड से ईदगाह की वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। गूंगा-बहरा व रस्तोगी इंटर कॉलेज (कपूर मोर्टस) तिराहे की ओर से कोई यातायात ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा। पीली कॉलोनी के अंदर से ऐशबाग ईदगाह, एसएन मिश्रा द्वार तिराहे से ऐशबाग ईदगाह, मोतीझील कॉलोनी से ऐशबाग ईदगाह और अंजुमन चौराहे से ऐशबाग ईदगाह की ओर से किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं मिल सकेगा।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story