×

Lucknow News: सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चों का जल्द हो स्कूल में एडमिशन, परिवारों से मिलकर मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने अफसरों को दिए निर्देश

Lucknow News: गुरुवार को मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब के द्वारा फैजुल्लागंज स्थित घैला ग्राम में तीन दिवसीय कैम्प का शुभारंभ किया गया। इस दौरान महिला कल्याण, नगर निगम, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, समाज कल्याण समेत अलग अलग विभागों के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

Hemendra Tripathi
Published on: 6 Feb 2025 8:31 PM IST
Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob give instructions to officer for Children begging on streets should get admission in school
X

Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob give instructions to officer for Children begging on streets should get admission in school

Lucknow News: सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चों, महिलाओं समेत भिक्षावृत्ति में शामिल परिवारों को इस दलदल से निकालने की कवायत तेज कर चुका है। इसी के चलते मंडल से लेकर जिला तक का प्रशासन ऐसे परिवारों के बीच जाकर उनसे बातचीत करते हुए सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ साथ इस काम को करने वाले को स्कूल में दाखिला दिलाने की कोशिश में जुटा हुआ है। गुरुवार को मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब के द्वारा फैजुल्लागंज स्थित घैला ग्राम में तीन दिवसीय कैम्प का शुभारंभ किया गया। इस दौरान महिला कल्याण, नगर निगम, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, समाज कल्याण समेत अलग अलग विभागों के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

भीख मांगने वाले परिवारों का बड़े स्तर पर सर्वे करके तैयार किया जाए डेटा: मंडलायुक्त

मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने कैम्प में सरकार की सभी विभागीय योजनाओं व उनके लाभ के बारे में विस्तार से सभी को बताया। उन्होंने वहां मौजूद विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भीख मांगने वाले परिवारों का बड़े स्तर से सर्वे करते हुए सही आंकड़ा इस आशय से तैयार किया जाए ताकि व्यवस्थित पुनर्वासन के लिए भिक्षावृत्ति करने वाले परिवारों को सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। इसके साथ ही कैम्प के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारों की महिलाओं/पुरुषों/बच्चों से संवाद किया गया और मौके पर ही उनके द्वारा बताई गईं समस्याओं को सुनकर समाधान करने के लिए संबंधित विभाग अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

'भीख के दलदल से निकालकर जल्द से जल्द बच्चों को हो स्कूल में दाखिला'

कैम्प के दौरान मण्डलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने स्कूल जाने वाले बच्चों से बातचीत की तथा सभी बच्चों को स्कूल में पंजीकरण कराने के लिए बच्चों के माता-पिता को प्रोत्साहित करते हुए खण्ड शिक्षाधिकारी को शेष बच्चों का विद्यालय में अनिवार्य रूप से तत्काल दाखिला दिलाने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही भिक्षावृत्ति में शामिल परिवारों से बातचीत के दौरान मण्डलायुक्त की ओर से भिक्षावृत्ति न करने तथा विभिन्न रोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी बनने का संदेश दिया गया।

कैम्प में मौजूद अधिकारी कराएंगे सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन

मंडलायुक्त ने कहा कि सरकार की ओर से बाल सेवा योजना के अंतर्गत निःशुल्क शिक्षा, ड्रेस, जूते मोजे और मध्यान भोजन उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने भीख मांगने वाले परिवर्कन से बताया कि आप के बच्चों की शिक्षा, स्वरोजगार, बच्चों के टीकाकरण और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए कैंप की व्यवस्था की गई है। सभी अधिकारी उपस्थित रह कर आप लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवेदन कराएंगे। कैम्प में उपस्थित परिवारों को बच्चों की शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार रूप से बताया गया। साथ ही सभी से अनुरोध किया गया कि सभी परिवार अपने बच्चों को स्कूल भेजे और यह सुनिश्चित करे कि आप के बच्चे प्रतिदिन स्कूल आए।



Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story