×

Lucknow News: मंडलायुक्त की अध्यक्षता में अहम समीक्षा: भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारों के जीवन स्तर में सुधार पर जोर

Lucknow News डॉ. रोशन जैकब ने भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारों से संवाद करने और उन्हें जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इन परिवारों को भिक्षावृत्ति छोड़ने और रोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए, ताकि वे स्वावलंबी बन सकें।

Virat Sharma
Published on: 13 Feb 2025 7:22 PM IST
Lucknow News (Photo Social Media)
X

Lucknow News (Photo Social Media)

Lucknow News: राजधानी में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में नगराम, फैजुल्लागंज और बसंत कुंज बस्ती में कराए गए कार्यों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कमिश्नर को सम्बंधित अधिकारियों ने जानकारी दी कि भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारों के बच्चों के जीवन स्तर में सुधार के लिए कई जरूरी दस्तावेजों जैसे जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल, आय प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और बैंक खाता तैयार किया जा चुका है।

इसके अलावा मंडलायुक्त ने स्कूल जाने वाले बच्चों के पंजीकरण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए और बच्चों के माता-पिता को प्रोत्साहित करने की सलाह दी, ताकि उनके बच्चों का अनिवार्य रूप से विद्यालय में दाखिला हो सके। डॉ. रोशन जैकब ने भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारों से संवाद करने और उन्हें जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इन परिवारों को भिक्षावृत्ति छोड़ने और रोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए, ताकि वे स्वावलंबी बन सकें।

सरकारी योजनाओं के लाभ से परिवारों को जोड़ा जाएगा

बैठक में बताया गया कि सरकार की बाल सेवा योजना के तहत बच्चों को निशुल्क शिक्षा, ड्रेस, जूते-मोजे और मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही बच्चों के टीकाकरण, शिक्षा, स्वरोजगार और कल्याणकारी योजनाओं के लाभ भी प्रदान किए जाएंगे। वहीं मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि बस्ती में रहने वाले सभी बच्चों का टीकाकरण कराया जाए और एनआरएलएम टीम के माध्यम से महिलाओं को स्व सहायता समूह से जोड़कर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाए।

कौशल विकास मिशन के तहत परिवारों को रोजगार से जोड़ने के प्रयास

कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने बैठक में जोर देते हुए कहा कि कौशल विकास मिशन के तहत भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारों को रोजगार से जोड़ा जाए। इसके लिए उन्हें मुद्रा लोन देने के साथ ही स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं। इसके अलावा चाइल्ड स्पांसरशिप योजना के तहत इन परिवारों को जोड़ा जाए, ताकि उनके जीवन में वास्तविक सुधार लाया जा सके। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव समेत अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story