TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ में हैदर कैनाल नाले के पास विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचीं मंडलायुक्त, बोलीं - 'मानकों का रखा जाए विशेष ध्यान'
Lucknow News: मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणधीन कार्यों में गुणवत्ता और मानक का विशेष ध्यान रखते हुए निर्धारित समय सीमा में इस कार्य को पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
Lucknow News in Hindi: लखनऊ में एलडीए की ओर से तेजी के साथ विकास कार्यों पर जोर दिया जा रहा है और ऐसे में मंडलायुक्त की ओर से इन विकासकार्यों को बेहतर कराने के उद्देश्य से निरीक्षण की कार्रवाई भी तेज कर दी गई है। बुधवार को मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने 5 केडी रोड के सामने बने कैनाल नाले के दोनों तरफ 900 मीटर में एलडीए द्वारा विकसित किये जा रहे पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अफसरों को दिए जरूरी दिशानिर्देश
मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणधीन कार्यों में गुणवत्ता और मानक का विशेष ध्यान रखते हुए निर्धारित समय सीमा में इस कार्य को पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हॉर्टिकल्चर कार्य यानी ग्रीनिंग का कार्य भी अच्छे से कराया जाए, साथ ही मौके पर पेड़ों की कटाई छटाई भी कराने के निर्देश दिए गए।
कैनाल नाले के दोनों तरफ बनेगा वाक-वे और कैफेटेरिया
मौके ओर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि हैदर कैनाल नाले के दोनों तरफ वाक-वे, कैफेटेरिया के साथ साथ हॉर्टिकल्चर ग्रीनिंग व पार्किंग आदि विभिन्न कार्य कराया जाना है। आपको बताते चलें कि हैदर कैनाल नाले के आस पास हो रहे विकास कार्यों के निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त रोशन जैकब ने निर्माणधीन सौमित्र वन का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर एलडीए के सभी अधिकारी मौजूद रहे।