TRENDING TAGS :
Lucknow News: कमिश्नर ने दुपहिया वाहन चालकों से की अपील, हेलमेट पहनकर ही सड़क पर चलाएं बाइक
Lucknow News: डॉ रोशन जैकब ने विशेष रूप से दुपहिया वाहन चालकों से अपील किया कि वे हेलमेट पहनकर ही सड़क पर बाइक चलाएं।
Lucknow News
Lucknow News: राजधानी में मंगलवार को मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बता दें कि इस खास बैठक में कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था को सुगम और सुचारू रूप से चलाना सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का अनुपालन कठोरता से कराया जाए, क्योंकि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं। डॉ रोशन जैकब ने विशेष रूप से दुपहिया वाहन चालकों से अपील किया कि वे हेलमेट पहनकर ही सड़क पर बाइक चलाएं। साथ ही शीटबेल्ट लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।
ब्लैक स्पॉट्स का चिन्हांकन और सुधार की योजना पर जोर
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति के कार्यवृत्त के तहत ब्लैक स्पॉट्स (दुर्घटना-प्रवण क्षेत्र) की पहचान और उन्हें सुधारने की प्रक्रिया पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि अब तक इन ब्लैक स्पॉट्स के चिन्हांकन के बाद क्या कार्यवाही की गई है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना प्रवण क्षेत्रों में ब्लैक स्पॉट्स की पहचान आरटीओ, ट्रैफिक पुलिस, लोक निर्माण विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा कर ली गई है।
ब्लैक स्पॉट्स के समाधान के लिए एक कार्य योजना तैयार की गई है। जिसमें सड़क चौड़ीकरण, अतिक्रमण हटाना, सड़क की मरम्मत, डिवाइडर बनाना, स्ट्रीट लाइट्स लगाना, ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करना और अन्य आवश्यक कार्य शामिल हैं। डॉ. जैकब ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए और सड़क के अवैध कट तुरंत बंद किए जाएं।
पुलिस पेट्रोलिंग और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपाय
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने पुलिस पेट्रोलिंग को हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में नियमित रूप से बढ़ाने की आवश्यकता जताई। साथ ही उन्होंने यह सुनिश्चित करने की बात की कि सभी कार्य योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और यातायात व्यवस्था को सुधारने में मदद मिले। इस मौके पर अपर आयुक्त प्रशासन राधेश्याम के अलावा जनपद के जिलाधिकारी, पीडब्लूडी, आरटीओ और पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी भी रहे।