×

Lucknow News: KKC में आयोजित 'दिव्यांकुर 2024' प्रतियोगिता का हुआ समापन

Lucknow News: मुख्य अतिथि सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस महाविद्यालय से उनका पुराना नाता है। 1962 में उन्होंने यहां पर छठी क्लास मे प्रवेश लिया था और उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई बीएससी और एलएलबी तक यहां से की।

Abhishek Mishra
Published on: 12 Nov 2024 9:30 PM IST
Lucknow News: KKC में आयोजित दिव्यांकुर 2024 प्रतियोगिता का हुआ समापन
X

Lucknow News: श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय में मंगलवार को दिव्यांकुर 2024 का समापन समारोह आयोजित हुआ। यहां मुख्य अतिथि प्रख्यात कलाकार सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ रहे। उन्होंने सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।


पढ़ाई विज्ञान की, काम रंगमंच का किया: मुख्य अतिथि

मुख्य अतिथि सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस महाविद्यालय से उनका पुराना नाता है। 1962 में उन्होंने यहां पर छठी क्लास मे प्रवेश लिया था और उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई बीएससी और एलएलबी तक यहां से की। उन्होंने कहा कि मैं विज्ञान का छात्र था और मेरे साथी कहते थे कि यहां की पढ़ाई से क्या मिला, पढ़ाई विज्ञान की और काम रंगमंच का किया। उनको कहूंगा कि मैंने जो यहां से सीखा, उसी ने मुझे रंगमंच मे मदद किया। सोचने और विचारने की शक्ति दी और एक वैज्ञानिक टेपर दिया जिससे निर्णय बनाने में बहुत मदद मिलती है।

कहीं मनुष्यता न खो जाए...

मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के जमाने में टेक्नोलॉजीकल विकास बहुत ज्यादा हो रहा हे। जिससे खतरा महसूस होता है, कि कहीं मनुष्यता न खो जाए। कला और संस्कृति में ही ऐसी शक्ति है, जो हमें मनुष्य बनाए रख सकती है। मुझे खुशी है कि महाविद्यालय में ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं जिससे छात्र-छात्राओं में कला और संस्कृति की समझ विकसित होती है। उन्होंने कहा कि हमें केवल एक जीवन मिलता है।


22 प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

विशिष्ट अतिथि प्रबंध समिति मंत्री प्रबंधक जी सी शुक्ला, महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष वी.एन मिश्र और प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्रा ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य ने कहा कि आप सांस्कृतिक प्रतिभा का संवर्धन करते हुए अपने पूरे व्यक्तित्व को निखार सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय सांस्कृतिक समिति की संयोजिका, प्रो पायल गुप्ता ने दो दिनों तक चले दिव्यांकुर 2024, की 22 प्रतियोगिताओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि प्रतियोगिताओं में लगभग 700 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की।

दिव्यांकुर 2024 की ओवरऑल ट्रॉफी जेएनपीजी कॉलेज ने जीती। कार्यक्रम का संचालन, डॉ देविका शुक्ला ने किया। कार्यक्रम के सफल समापन पर डॉ अंशुमाली शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रो के के शुक्ला, सहित अनेक शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


प्रतियोगिता में ये प्रतिभागी अव्वल

स्वरचित काव्य पाठ में लखनऊ विश्वविद्यालय के सत्यदेव सिंह प्रथम स्थान पर केकेसी कॉलेज की नंदिनी गौरी शुक्ला दूसरे स्थान पर तथा गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज के शगुन मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे। स्टॉल डेकोरेशन मे बिहार की झांकी, तनीषा सिंह केकेसी कॉलेज प्रथम स्थान पर अवध की झांकी निखिल यादव दूसरे स्थान पर तथा उत्तराखंड की झांकी अनन्या की टीम तीसरे स्थान पर रही। कहानी लेखन प्रतियोगिता में सच्चिदानंद मिश्रा लखनऊ विश्वविद्यालय प्रथम स्थान पर आस्था यादव, केकेसी कॉलेज दूसरे स्थान पर तथा शगुन मिश्रा, गौतम बुद्ध कॉलेज तीसरे स्थान पर रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में उत्कर्ष सिंह और मानस बाजपेई, लखनऊ विश्वविद्यालय प्रथम स्थान पर, फरिया कलाम और मोहम्मद फिरोज, शिया पीजी कॉलेज दूसरे स्थान पर तथा तनीषा सिंह और निवेदिता पटेल केकेसी कॉलेज तीसरे स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता में दयाशंकर और आदर्श कुमार केकेसी कॉलेज प्रथम स्थान पर, नीरू सिंह और इर्षिणा आनंद, अवध गर्ल्स कॉलेज दूसरे स्थान पर तथा सुयोग मिश्रा आदर्श सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय तीसरे स्थान पर रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता में रवीना, करामत हुसैन कॉलेज प्रथम स्थान पर, शगुन गुप्ता केकेसी कॉलेज दूसरे स्थान पर तथा प्रीति वर्मा भारती विद्या भवन तीसरे स्थान पर रहे।

इन विद्यार्थियों ने भी जीती प्रतियोगिता

लघु फिल्म एवं डॉक्युमेंट्री में फिल्म प्रतियोगिता में जिज्ञांश कुमार सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय प्रथम स्थान पर विपिन कनौजिया, केकेसी कॉलेज दूसरे स्थान पर तथा अनामिका सिंह, भारतीय विद्या भवन तीसरे स्थान पर रही। ड्रामा प्ले थिएटर प्रतियोगिता मे सौरभ वर्मा एवं टीम प्रथम स्थान पर शगुन वर्मा, लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम दूसरे स्थान पर तथा सौरभ सिंह और टीम तीसरे स्थान पर रहे। परिधान उत्सव फैशन शो प्रतियोगिता में केकेसी कॉलेज की टीम प्रथम स्थान पर, शिया पी जी कॉलेज दूसरे स्थान पर तथा अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज की टीम तीसरे स्थान पर रही। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज की टीम प्रथम लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम दूसरे स्थान पर तथा जेएनपीजी कॉलेज की टीम तीसरे स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में कामिनी देवी और मुस्कान नवयुग कॉलेज प्रथम स्थान पर शिवानी प्रजापति और योगिता यादव जेएनपीजी कॉलेज दूसरे स्थान पर तथा रवीना और मुस्कान करामत हुसैन डिग्री कॉलेज तीसरे स्थान पर रहे।मिमिक्री में जिया खत्री नवयुग कॉलेज प्रथम स्थान पर विवेक सोनी लखनऊ विश्वविद्यालय दूसरे स्थान पर और शाद अहमद शिया पीजी कॉलेज तीसरे स्थान पर रहे।





Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story