TRENDING TAGS :
Lucknow News: ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ ऑफिस पर डीएम का छापा, जेसीपी और डीसीपी भी रहे मौजूद
Lucknow News: आरटीओ ऑफिस और उसके आसपास सक्रिय दलालों पर कार्रवाई के आदेश दिए। उनके साथ जेसीपी अमित वर्मा और डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल भी मौजूद रहे।
Lucknow News: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय पर मंगलवार को डीएम सूर्यपाल गंगवार और जेसीपी अमित वर्मा ने अचानक छापा मारा। लगातार मिल रही दलालों की शिकायतों के बाद डीएम ने छापेमारी की है। छापेमारी से पहले ही आरटीओ और उसके आसपास सक्रिय दलाल मौके से फरार हो गए। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को भी फटकार लगाई। साथ ही आरटीओ ऑफिस और उसके आसपास सक्रिय दलालों पर कार्रवाई के आदेश दिए। उनके साथ जेसीपी अमित वर्मा और डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल भी मौजूद रहे।
कई बार आ चुकी हैं शिकायतें
आरटीओ ऑफिस में कई बार दलालों की शिकायतें आ चुकी हैं। दलालों का नेक्सस ऑफिस में अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यालय तक अपनी पकड़ बनाए हुए है। कई बार अधिकारियों और कर्मचारियों के गठजोड़ से चल रहा दलाली का खेल भी सामने आ चुका है। इसके बावजूद जिम्मेदार इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। मंगलवार को भी मामला सुर्ख़ियों में आया। इसके बाद डीएम सूर्यपाल गंगवार ने संज्ञान लेकर आरटीओ ऑफिस में छापेमारी की है।
लाइसेंस बनवाना हो या कोई अन्य काम, दलाल सबके लिए तैयार
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ ऑफिस में आम आदमी को लाइसेंस बनवाना हो चाहे फिटनेस या गाड़ी ट्रांसफर करानी हो। यह सारे काम कराने में सामान्य आदमी को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीँ, दलाल ये सारे काम बहुत ही आसानी से करा देते हैं। कई बार तो ऐसा भी होता है फॉर्म भर के सिर्फ कैमरे के सामने फोटो खिंचवा ली जाए इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस बिना किसी समस्या के घर तक आ जाता है। ऐसे ही बाकी और भी कई काम हैं जो दलाल बड़ी आसानी से करा देते हैं। इसके लिए बकायदे तय रकम से ज्यादा की कीमत भी वसूली जाती है। आरटीओ ऑफिस में हर काम के लिए दलाल तैयार बैठे रहते हैं। इसके लिए अलग अलग रेट भी वसूले जाते हैं।