×

Lucknow News: लखनऊ DM ने स्कूली वाहनों को लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा - 'मानक पूरे न होने पर हो एक्शन'

Lucknow News Today: लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय स्कूली वाहनों की चेकिंग निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार की जाए।

Hemendra Tripathi
Published on: 8 Jan 2025 3:26 PM IST
Lucknow News Today DM Suryapal Gangwar Instructions to Transport Department
X

Lucknow DM Suryapal Gangwar Instructions to Transport Department

Lucknow News in Hindi: बीते 1 जनवरी को उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ की ओर से सड़क सुरक्षा एवं प्रदेश में सुलभ परिवहन व्यवस्था के सम्बन्ध में एक विशेष बैठक की गई थी, जिसमें सभी जिलों के जिलाधिकारियों समेत अन्य अफसरों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के जरूरी दिशानिर्देश दिए गए थे। इसी के चलते लखनऊ के जिलाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति तथा जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक में परिवहन से जुड़े अफसरों को कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूली वाहनों की जांच की जाए और मानक न पूरे होने पर उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए।

निर्धारित समय पर हो स्कूली वाहनों की चेकिंग: लखनऊ DM

लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय स्कूली वाहनों की चेकिंग निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार की जाए। चेकिंग के दौरान मानक पूरे न होने पर या मानक विपरीत संचालित होने की स्थिति में ऐसे समस्त स्कूली वाहनों के विरूद्ध चालान करने के साथ साथ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।

मानकों के अनुसार ही स्कूली वाहन का संचालन करे स्कूल प्रबंधन

जिलाधिकारी ने जिले के समस्त विद्यालय प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि उनके विद्यालय में संचालित होने वाले समस्त स्कूली वाहन चालकों का DL सत्यापन करना सुनिश्चित करें और साथ ही समस्त स्कूली वाहन स्कूली मानक के अनुरूप ही वाहन का संचालन करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्य का निरीक्षण उच्च शिक्षा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा।



Admin 2

Admin 2

Next Story