×

Lucknow News: ट्रांसपोर्ट नगर स्थित RTO कार्यालय के बाहर दलालों की भरमार, लखनऊ DM ने अचानक मारा छापा

Lucknow News: लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी शुक्रवार को औचक निरीक्षण करते हुए RTO कार्यालय में छापा मारा।

Hemendra Tripathi
Published on: 7 March 2025 2:31 PM IST (Updated on: 7 March 2025 8:13 PM IST)
Lucknow News Today DM Vishak G Iyer Suddenly Raid RTO Office
X

Lucknow News Today DM Vishak G Iyer Suddenly Raid RTO Office

Lucknow News: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित RTO कार्यालय पर लगातार दलालों का जमावड़ा लगा रहता है। लाइसेंस से जुड़ी समस्याओं को लेकर आ रहे लोगों के साथ जमकर वसूली का खेल होता है। तेजी से आ रही ऐसी शिकायतों को संज्ञान लेते हुए लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी शुक्रवार को औचक निरीक्षण करते हुए RTO कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान RTO कार्यालय के बाहर जमे दलालों के विरुद्ध कड़ा अभियान चलाते हुए कार्यालय के बाहर आसपास की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। मौके पर कॉमर्शियल काम्प्लेक्स में बिना जनसेवा केंद्र के लाइसेंस के संचालित हो रहे कई केंद्रों पर बसदि कार्रवाई करते हुए काम्प्लेक्स को सीज करने के निर्देश दिए।

RTO कार्यालय के बाहर बन रही अवैध बिल्डिंग को सील करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी लखनऊ ने RTO कार्यालय में हुई छापेमारी के दौरान आरटीओ के पास बन रही एक अवैध बिल्डिंग को देखकर तत्काल आलाअफसरों को निर्देश देते हुए उसे सील करने को कहा। इसके साथ ही RTO ऑफिस के बाहर जनसेवा केंद्र के लाइसेंस के बिना संचालित होने वाली कई दुकानों को भी जिलाधिकारी की ओर से सील करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने RTO कार्यालय का करीब एक घंटे तक निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। इतना ही नहीं, RTO कार्यालय में लाइसेंस के लिए पहुंचे आवेदकों से जिलाधिकारी ने पूछताछ की।

दलालों की रोकथाम के लिए जारी रहेगा अभियान

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा कि आरटीओ कार्यालय में लाइसेंस के काम काज में वसूली करने वाले दलालों के सक्रिय होने और अवैध वसूली की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसके चलते शुक्रवार को छापेमारी की गई है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

Admin 2

Admin 2

Next Story