TRENDING TAGS :
Lucknow News: स्वच्छता अभियान' का जायजा लेने कंट्रोल कमांड सेंटर पहुंचे DM विशाक जी., दिए जरूरी दिशा निर्देश
Lucknow News: मंगलवार को लखनऊ के जिलाधिकारी विशाक जी और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह लखनऊ स्वच्छता अभियान का निरीक्षण करने लालबाग स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर पहुंचे।
Lucknow DM News (Photo Social Media)
Lucknow News: नगर निगम की ओर से शहर में स्वच्छता बनाए रखने को लेकर हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों के बीच मंगलवार को लखनऊ के जिलाधिकारी विशाक जी और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह लखनऊ स्वच्छता अभियान का निरीक्षण करने लालबाग स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर पहुंचे। मौके पर उन्होंने सेंटर पर मौजूद लोगों से वहां होने वाली हर छोटी बड़ी गतिविधि की जानकारी लेते हुए घर-घर कचरा संग्रहण की गाड़ियों की लाइव मॉनिटरिंग भी की। इसके साथ ही लखनऊ में चल रहे स्वच्छता अभियान को लेकर अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
कंट्रोल कमांड सेंटर में प्राप्त शिकायतों को लेकर DM ने ली जानकारी
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम के साथ साथ कंट्रोल कमांड सेंटर में आम लोगों की ओर से प्राप्त होने वाली शिकायतों और उनके निस्तारण की प्रक्रिया के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। मौके पर लखनऊ स्वच्छता अभियान के परियोजना प्रमुख अनुपम मिश्रा ने लखनऊ जिलाधिकारी को सेंटर की हर कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मौके पर DM ने निरीक्षण के बाद पूरी ऑनलाइन मॉनिटरिंग व्यवस्था से संतुष्टि व्यक्त करते हुए कुछ अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य शहर की स्वच्छता को और भी अधिक प्रभावी बनाने के साथ साथ पारदर्शी बनाना है।
मॉनिटरिंग प्रणाली से स्वच्छता अभियान की गति में होगा सुधार : लखनऊ DM
निरीक्षण के दौरान लखनऊ जिलाधिकारी ने मोनिटरिंग प्रणाली को सकारात्मक बताते हुए लखनऊ नगर निगम को इसे और बेहतर करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस मॉनिटरिंग प्रणाली से न केवल शहर में चल रहे स्वच्छता अभियान की गति में सुधार होगा, बल्कि पूरे शहरवासियों की ओर से आने वाली शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान भी सुनिश्चित होगा।