×

Lucknow News: निर्माणाधीन कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने पहुंचे DM विशाल जी., मलबे की वजह से बाधित हो रहे यातायात पर हुए जताई नाराजगी

Lucknow News: कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का जायजा लेने मंगलवार को लखनऊ के जिलाधिकारी विशाल जी. ने अव्यवस्थाओं को लेकर काफी नाराजगी जताई।

Hemendra Tripathi
Published on: 4 March 2025 7:50 PM IST
Lucknow News:
X

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ और कानपुर के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए हो रहे कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का जायजा लेने मंगलवार को लखनऊ के जिलाधिकारी विशाल जी. ने अव्यवस्थाओं को लेकर काफी नाराजगी जताई। इस निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह के साथ साथ उप जिलाधिकारी तहसील सरोजनीनगर डॉ सचिन वर्मा में मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने नादर गंज से निरीक्षण करते हुए अमौसी, दरोगा खेड़ा, ग़ौरीबाजार से लेकर जुनाबगंज तक के रूट का जायजा लिया।

फ्लाईओवर के अलग अलग पिलर के पास दिखी अव्यवस्था, नाराज हुए DM

निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे निरीक्षण के दौरान एक्सप्रेस वे के पिलर नंबर 61 से 70 तक फ्लाईओवर के नीचे के कैरेज वे पर निर्माण सामग्री और मालवा पड़ा मिला। वहीं, दरोगा खेड़ा में पिलर नंबर 52 से 73 तक सर्विस रोड पर अतिक्रमण देखा गया और पिलर नंबर 155 से आगे तक की सर्विस रोड क्षतिग्रस्त होने के साथ साथ निर्माण सामग्री, मलबा आदि पड़ा मिला, जिससे रोड ब्लॉक मिली। इन सभी अव्यवस्थाओं को देखकर लखनऊ जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पीडी NHAI और कार्यदाई संस्था पीएनसी को निर्देश देते हुए ट्रैफिक के लिए बाधा बन रहे फ्लाईओवर के नीचे के कैरेज वे पर पड़ी निर्माण सामग्री और मलबे को तत्काल हटवाकर सर्विस रोड को मोटरबुल कराने के निर्देश दिए।

चौराहों पर ट्रैफिक मार्शल न होने से नाराज हुए जिलाधिकारी लखनऊ

लखनऊ जिलाधिकारी ने निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान किसी भी चौराहे पर ट्रैफिक मार्शल की उपस्थिति नहीं पाई गई। चौराहों पर ट्रैफिक मार्शल की उपस्थिति न होने के कारण यातायात प्रभावित होता है। जिलाधिकारी ने पीडी NHAI को निर्देश देते हुए कहा कि नादरगंज, ग़ौरीबाजार, दरोगा खेड़ा, ज़ुनाबगंज आदि चौराहों पर 12- 12 घंटे की शिफ्ट में ट्रैफिक मार्शल की तैनाती की जाए। इसके साथ ही तैनात किए गए मार्शल के नाम और मोबाईल नंबर की सूची डीसीपी ट्रैफिक को उपलब्ध कराई जाए।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story