×

Lucknow News: बलरामपुर अस्पताल में शुरू होगी DNB और फैमिली मेडिसिन की पढ़ाई, NEET का एग्जाम पास करने के बाद ही कर सकेंगे अप्लाई

Lucknow News: लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में जल्द ही DNB यानी डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड और फैमिली मेडिसिन की पढ़ाई शुरू होने वाली है। ये शुरुआत बलरामपुर अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग में शुरू होगी।

Hemendra Tripathi
Published on: 31 March 2025 8:24 PM IST
Lucknow News
X

DNB course Family Medicine studies start in Balrampur Hospital apply after passing NEET exam

Lucknow News: मेडिकल की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट के लिए लखनऊ का बलरामपुर अस्पताल एक खास अवसर प्रदान करने वाला है। दरअसल, बलरामपुर अस्पताल में जल्द ही DNB यानी डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड और फैमिली मेडिसिन की पढ़ाई शुरू होने वाली है। ये शुरुआत बलरामपुर अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग में शुरू होगी। बलरामपुर अस्पताल की CMS डॉ. संजय तेवतिया ने बताया कि इस स्पेशल एजुकेशन के लिए सभी जरूरी फॉर्मेलटीज पूरी की जा रही हैं।

DNB की पढ़ाई कराने वाला बलरामपुर अस्पताल होगा यूपी का पहला केंद्र

CMS बलरामपुर अस्पताल ने जानकारी देते हुए बताया कि एनेस्थीसिया में DNB की पढ़ाई कराने वाला बलरामपुर अस्पताल उत्तर प्रदेश का पहला हॉस्पिटल होगा। उन्होंने बताया कि फॉर्मेलटीज पूरी होते ही फाइनल अप्रूवल मिलते ही नए सत्र से इसकी शुरुआत हो जाएगी। बताया जाता है कि अभी तक सर्जरी, मेडिसिन, पीडियाट्रिक के साथ साथ ENT, नेत्र रोग विशेषज्ञ जैसे विषयों में DNB की पढ़ाई कराई जाती रही है।


2 साल का होगा डिप्लोमा तो 3 साल का होगा डिग्री कोर्स

बलरामपुर अस्पताल के CMS डॉ० संजय तेवतिया ने बताया कि DNB की पढ़ाई के लिए अस्पताल में 2 तरह के कोर्स होंगे, एक डिग्री तो दूसरा डिप्लोमा। डिप्लोमा का कोर्स 2 साल का होगा तो वहीं डिग्री कोर्स 3 साल का होगा। उन्होंने बताया कि MBBS की परीक्षा पास होने के बाद ही ये कोर्स करने के लिए मेडिकल स्टूडेंट एलिजिबल होंगे। इसके साथ ही इस कोर्स को करने वाले छात्रों को NEET का एग्जाम पास करना अनिवार्य होगा। वहीं, उनका कहना है कि डिग्री का कोर्स करने वाले बच्चों को थीसिस लिखनी होगी और डिप्लोमा में थीसिस नहीं लिखना होगा। बलरामपुर अस्पताल की CMS डॉ. संजय तेवतिया ने बताया कि इस स्पेशल एजुकेशन के लिए सभी जरूरी फॉर्मेलटीज पूरी की जा रही हैं। अंतिम मुहर लगने के बाद अगले सत्र से इस कोर्स की शुरुआत हो जाएगी।

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story