×

Doctors Protest: पश्चिम बंगाल में हुई घटना को लेकर 1090 चौराहे पर चिकित्सकों ने किया बड़ा प्रदर्शन, फूटा आक्रोश

Doctors Protest गोमती नगर स्थित 1090 चौराहे पर शहर के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में तैनात डॉक्टर्स एकत्रित हो गए और न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

Santosh Tiwari
Published on: 16 Aug 2024 5:40 PM IST (Updated on: 16 Aug 2024 7:24 PM IST)
Doctors Protest ( Pic- Newstrack)
X

Doctors Protest ( Pic- Newstrack)

Doctors Protest: पश्चिम बंगाल में हुई महिला चिकित्सक की रेप के बाद जघन्य हत्या को लेकर चिकित्सकों का आक्रोश फूट पड़ा है। शुक्रवार की शाम इसे लेकर राजधानी के गोमती नगर स्थित 1090 चौराहे पर शहर के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में तैनात डॉक्टर्स एकत्रित हो गए और न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है।


आपको बता दें कि बंगाल की घटना में न्याय की मांग को लेकर चिकित्सकों ने हड़ताल का ऐलान किया था इसके बाद आज शाम उन्होंने 1090 चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान केजीएमयू, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, समेत विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सकों ने नारेबाजी करते हुए पश्चिम बंगाल में हुई घटना की निंदा की। साथ ही अपने लिए सुरक्षा की मांग भी उठाई है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story