TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

KDG College: डॉक्टरों ने छात्राओं को हाइजीन के बारे में बताया, कॉलेज में हुई कार्यशाला

KDG College: कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में राजेश्वरी हेल्थ केयर की निदेशक और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निरुपमा पांडेय मिश्रा रहीं। वहीं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पूजा द्विवेदी और दंत चिकित्सक डॉ. इष्टी श्रीवास्तव विशिष्ठ अतिथि रहीं।

Abhishek Mishra
Published on: 8 Feb 2024 10:39 PM IST
Doctors told girl students about hygiene, workshop held in KDG College
X

डॉक्टरों ने छात्राओं को हाइजीन के बारे में बताया, KDG कॉलेज में हुई कार्यशाला: Photo- Newstrack

KDG College: कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में राजेश्वरी हेल्थ केयर की निदेशक और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निरुपमा पांडेय मिश्रा रहीं। वहीं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पूजा द्विवेदी और दंत चिकित्सक डॉ. इष्टी श्रीवास्तव विशिष्ठ अतिथि रहीं।


अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें महिलाएं

कार्यशाला में मुख्य अतिथि डॉ. निरुपमा पाण्डेय मिश्रा ने स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले कारकों के बारे में बताया। उन्होंने छात्राओं को स्वस्थ रहने के लिए संतुलित आहार, पर्याप्त नींद, व्यायाम के महत्व को बताया। डॉ. पूजा द्विवेदी ने वजाइनल और पेरिनियल हाइजीन के बारे में बताया। उन्होंने छात्राओं को इस विषय के बारे मे कई महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सारिका दुबे कहा कि महिलाएं जिम्मेदारियों के चलते अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पाती हैं। जिसके कारण शुरुआत में कई बार उन्हें बीमारी का पता नहीं चलता। महिलाओं को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।


छात्राओं का हुआ दंत परीक्षण

दंत विशेषज्ञ डॉ. इष्टी श्रीवास्तव ने छात्राओं को मुंह के स्वास्थ्य और महत्व के विषय पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दांतों और मसूड़े का स्वास्थ्य ओरल हेल्थ से जुड़ा हुआ है। इसकी नियमित देखभाल आवश्यक है। दंत विशेषज्ञ की ओर से महाविद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं का दंत परीक्षण भी किया गया। इस स्वास्थ्य कार्यशला में विशेषज्ञों की ओर से छात्राओं के स्वास्थ्य संबंधित प्रश्नों का समाधान किया गया। केडीजीसी में इस कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य समिति के डॉ. रुपाली राजवंशी, डॉ दीपशिखा पाल, डॉ निशी पाल, प्रवीण कुमार सिंह व अन्य सदस्यों ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रही। स्वास्थ्य कार्यशाला कार्यक्रम का संचालन डॉ. रूपाली राजवंशी ने किया। डॉ. दीपशिखा पाल ने सभी को धन्यवाद दिया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story