×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

AKTU: बेंचमार्क टेस्ट हायरनेट के जरिए छात्र बनेंगे स्किल्ड, 10 हजार छात्र कर चुके हैं प्रयोग

Lucknow News: एकेटीयू से संबद्ध लगभग 750 कॉलेजों में से 100 से अधिक कॉलेजों के विद्यार्थियों ने हायरनेट का इस्तेमाल किया है। गूवी के संस्थापक और सीईओ अरुण प्रकाश ने बताया कि दिसंबर 2023 से 10 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम का उपयोग किया है।

Abhishek Mishra
Published on: 9 Feb 2024 3:41 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News (Pic:Social Media)

AKTU News: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थियों को स्किल्ड बनाया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी बेंचमार्क टेस्ट हायरनेट देना होगा। अभी तक लगभग 100 कॉलेजों के 10 हजार छात्र-छात्राओं ने हायरनेट का इस्तेमाल किया है।

टेस्ट से स्किल्ड बनेंगे विद्यार्थी

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने टियर-2 और टियर-3 शहरों के संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थियों के कौशल को विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए गूवी कंपनी के साथ एमओयू किया गया था। एमओयू के तहत एआई संचालित हायरनेट प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। यह प्लेटफॉर्म कोडिंग के बुनियादी सिद्धांतों, करियर कौशल, डेटा साइंस, प्रॉब्लम सॉल्विंग समेत कई क्षेत्रों में विद्यार्थियों की योग्यता का मूल्यांकन करने के लिए डिजाइन किया गया है। जिसके जरिए छात्रों का यूनिवर्सिटी बेंचमार्क टेस्ट लिया जाएगा।

टेस्ट में पूछे जाएंगे एमसीक्यू प्रश्न

यूनिवर्सिटी बेंचमार्क टेस्ट में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) और दो प्रोग्रामिंग चैलेंजेस के साथ विद्यार्थियों को मूल्यांकन का एक विस्तृत अनुभव मिलता है। इसके द्वारा विद्यार्थी अलग-अलग क्षेत्रों में अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं। अपनी शक्ति और वृद्धि के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। इस टेस्ट के जरिए हर विद्यार्थी की अलग रिपोर्ट मिलती है। स्किल सेक्टर में उनकी परफार्मेंस का पूरा ब्यौरा पेश करती है। इसके अलावा विद्यार्थियों को सत्यापन और मूल्यांकन की सुविधा भी होती है।

अब तक 10 हजार विद्यार्थियों ने किया इस्तेमाल

एकेटीयू से संबद्ध लगभग 750 कॉलेजों में से 100 से अधिक कॉलेजों के विद्यार्थियों ने हायरनेट का इस्तेमाल किया है। गूवी के संस्थापक और सीईओ अरुण प्रकाश ने बताया कि दिसंबर 2023 से 10 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम का उपयोग किया है।

छात्रों को बिना शुल्क के बनाएंगे स्किल्ड

एकेटीयू के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय का कहना है कि एचसीएल समूह की एडटेक कंपनी गूवी के साथ एमओयू किया गया था। समझौते में छात्रों का निशुल्क कौशल विकास करने का जिक्र है। इसके मद्देनजर एकेटीयू से संबद्ध कॉलेजों के छात्रों को स्किल्ड बनाने का काम किया जा रहा है।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story