TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News : डॉ प्रोफेसर एम के श्रीवास्तव को मिला नेशनल एकेडमिक एक्सलेंस अवार्ड

lucknow News: प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव को इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन द्वारा चिकित्सा विज्ञान संस्थान में उत्कृष्ट योगदान एवं रिसर्च के लिए नेशनल एकेडमी एक्सलेंस अवार्ड के लिए चुना गया है

Sanjay Tiwari
Published on: 21 Nov 2024 9:24 PM IST (Updated on: 21 Nov 2024 10:49 PM IST)
Lucknow News : डॉ प्रोफेसर एम के श्रीवास्तव को मिला नेशनल एकेडमिक एक्सलेंस अवार्ड
X

lucknow News: काशी के वरिष्ठ चिकित्सक एवं प्रोफ़ेसर डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव को इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन द्वारा चिकित्सा विज्ञान संस्थान में उत्कृष्ट योगदान एवं रिसर्च के लिए नेशनल एकेडमी एक्सलेंस अवार्ड के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन के राष्ट्रीय अधिवेशन मे 26 दिसंबर को हैदराबाद में उन्हें प्रदान किया जायेगा।

विदित हो कि डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अब तक 31 पुस्तकें लिखीं हैं तथा हीमोफीलिया नामक बीमारी पर कई शोध प्रस्तुत किये है। डॉ मनोज इस समय आधा दर्जन मेडिकल शोध जर्नल्स के संपादक का कार्य भी देख रहे हैं। डॉ मनोज चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से प्रोफ़ेसर वी पी सिंह के देख रेख में ब्लड कैसर पर अपना शोध किये है। विदित हो कि डॉ मनोज को यू सी सी अमेरिका द्वारा पुस्तक पीस फ़ार आल के लिए 2003 में इण्टरनैशनल पीस प्राईज अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है ।

डॉ मनोज की इस उपलब्धि पर इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ शरद अग्रवाल,अध्यक्ष डॉ आर वी अशोकन ,राजकोट गुजरात के कुलपति प्रोफ़ेसर कमलेश जोशीपुरा ,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर सत्येन्द्र कुमार सिह ,डॉ पंकज सिह ,विवेक सूद,प्रोफ़ेसर आर एन चौरसिया ,काशी के प्रतिष्ठित डॉ हेमंत गुप्ता ,डॉ मोनिका गुप्ता के अतिरिक्त इंडियन मेडिकल एसोसियेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ एम एम पालीवाल,सचिव विश्व बंधु जिदंल तथा ए पी आई वाराणसी चैप्टर के चेयरमैन डॉ अश्वनी टंडन एवं सचिव डॉ अखिलेश सिह ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story