×

Lucknow News: हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ा संविदा चालक, इस वजह से नाराज

Lucknow News: टावर पर चढ़े युवक की पत्नी ने बताया कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने आए थे। मगर उन्हें सीएम से नहीं मिलने दिया गया।

Santosh Tiwari
Published on: 7 Nov 2024 1:27 PM IST (Updated on: 7 Nov 2024 2:56 PM IST)
Lucknow News
X

टावर पर चढ़ा युवक (Pic: Newstrack)

Lucknow News: लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के पास एक व्यक्ति मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। युवक का नाम राजू सैनी बताया जा रहा है। वह संविदा चालक है। टावर पर चढ़े युवक की पत्नी ने बताया कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने आए थे। मगर उन्हें सीएम से नहीं मिलने दिया गया। जिसके बाद युवक टावर पर चढ़ गया। युवक को नीचे उतारने के लिए मौके पर पुलिस बल मौजूद है। साथ ही फायर ब्रीगेड को भी बुलाया गया है। युवक के हाथ में पेट्रोल की बोतल भी है। उसे सुरक्षित उतारने के लिए जद्दोजहद की जा रही है।

हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर चोटी पर बैठा

विक्रमादित्य मार्ग पर समाजवादी पार्टी कार्यालय के पास चौराहे पर लगे मोबाइल टावर पर युवक चढ़ गया। इस वक्त वह टावर की सबसे ऊपरी चोरी पर बैठा है। वह अपने हाथ में पेट्रोल की बोतल भी लिए हुए। वह लगातार ऊपर से कूदने की धमकी दे रहा है। वहीं, इसकी सूचना पर गौतम पल्ली थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। अब पुलिस उसे समझा बुझाकर नीचे उतारने के प्रयास में जुटी हुई है। हालांकि, युवक नीचे आने को तैयार नहीं हो रहा है। आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने मौके पर हाइड्रोलिक क्रेन भी बुलवा ली है।


पत्नी बोली- संविदा चालक पति से मारपीट करते हैं अधिकारी

टावर पर चढ़े युवक के साथ उसकी पत्नी भी गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंची थी। यहां उन्हें मिलने नहीं दिया गया। इसके बाद वह समाजवादी पार्टी कार्यालय के पास लगे टावर पर चढ़ गया। पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति अलीगढ़ में संविदा पर बस चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। आरोप है कि विभागीय अधिकारी अक्सर उसके पति को गालियां देते हैं और पीटते हैं। कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। शिकायत की जानकारी मिलने पर अधिकारियों का बर्ताव और भी खराब हो जाता है।


पहले भी आ चुका है लखनऊ

जानकारी के अनुसार पीड़ित अपनी पत्नी के साथ पहले भी शिकायत लेकर कई बार लखनऊ आ चुका है। इसके बावजूद उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी मांगे न पूरी होने के चलते पहले भी टावर पर चढ़कर आत्महत्या करने की बात कही थी लेकिन अधिकारियों ने उसे आश्वासन देकर रवाना कर दिया। जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो युवक गुरुवार को सीएम से मिलने पहुंचा लेकिन मुलाकात न होने पर वह पुनः हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर टावर पर चढ़ गया है। फिलहाल पुलिस अब उसे उतारने के प्रयास में जुटी हुई है।


मान मनौव्वल के बाद उतरा नीचे

गुरुवार को करीब 2 घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने युवक को हाइड्रोलिक क्रेन से नीचे उतारा। एसीपी हजरतगंज अरविंद कुमार वर्मा फायर कर्मी के साथ क्रेन पर गए। इसके बाद उन्होंने युवक को नीचे उतरा। इस दौरान युवक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अलीगढ़ में परिवहन विभाग में बड़े स्तर पर घोटाला चल रहा है। विरोध करने पर अधिकारी अत्याचार करते हैं। युवक ने कहा कि अधिकारी उससे मारपीट करते हैं। आए दिन उसे पीटा जाता है। कई बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारी सुन नहीं रहे हैं।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story