×

Lucknow News: प्लेटफार्म पर सो रहे यात्रियों पर ठंडा पानी डालने पर गर्म हुए DRM, सफाई एजेंसी पर ठोंका जुर्माना

Lucknow News: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग स्टेशन पर यात्रियों के ऊपर ठंडा पानी डाले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसे लोगों ने डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा को भी शेयर किया था।

Shishumanjali kharwar
Published on: 2 Jan 2025 5:23 PM IST
lucknow news
X

lucknow news

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर बीते दिनों मानवता शर्मसार कर देने की वाली घटना सामने आयी थी। चारबाग रेलवे स्टेषन के प्लेटफार्म नंबर आठ और नौ पर सो रहे यात्रियों पर सफाई कर्मियों ने ठंडा पानी फेंका था। यात्री ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर सो रहे थे।

भीषण ठंड में यात्रियों के साथ सफाईकर्मियों के इस बर्ताव की चहुंओर निंदा हुई थी। वहीं लोग इस मामले में कार्यवाही की भी मांग कर रहे थे। मामले का डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने संज्ञान लिया और पड़ताल के बाद गुरूवार को बड़ी कार्यवाही की है। डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने सफाई एजेंसी पर दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया था। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि दोबारा किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जानें पूरा मामला

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग स्टेशन पर यात्रियों के ऊपर ठंडा पानी डाले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसे लोगों ने डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा को भी शेयर किया था। वीडियो में प्लेटफार्म पर सफाई करने पहुंचे कर्मी सो रहे यात्रियों पर पानी डालते हुए दिख रहे थे। दरअसल चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ और नौ पर यात्री अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे।

वहीं प्लेटफार्म नंबर आठ और नौ के बीच ही खम्मनीर बाबा का मजार भी है। जिसके चलते मजार पर आने वाले लोग भी रात में प्लेटफार्म पर ही रूक जाते हैं। वीडियो में दिखायी दिया कि सफाई कर्मी सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर जगा रहे थे। जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई। भीषण ठंड में कंबल ओठकर सो रहे यात्रियों को वहां से हटना पड़ा। यात्रियों में छोटे बच्चे भी शामिल थे। वहीं सफाईकर्मियों ने अपने इस कृत्य के पीछे तर्क भी दिया।

सफाईकर्मियों ने कहा कि सुबह हो जाने पर प्लेटफार्म की सफाई नहीं हो पाती है। क्योंकि सुबह होने पर यात्रियों की भीड़ प्लेटफार्म पर बढ़ जाती है। जिससे काम करने में असुविधा होती है। लेकिन भीषण ठंड में यात्रियों पर पानी डालने के सफाई कर्मियों के इस व्यवहार की हर किसी ने निंदा की। सफाईकर्मियों के इस कारनामें के वीडियो के वायरल होने पर डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने जांच के आदेष दे दिये। जांच के दौरान सफाईकर्मी दोषी पाये गए। जिस पर डीआरएम ने सफाई एजेंसी पर दस हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया। साथ ही भविष्य में इस तरह की हरकत ने करने की चेतावनी भी दी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story