×

Lucknow Crime: नशेड़ी सौतेले भाई ने मारी दूसरे भाई को गोली, आरोपी गिरफ्तार

Lucknow News: नशेड़ी युवक अपने पिता से पैसे के लिए विवाद कर रहा था। बीच बचाव करने जब उसका भाई पहुंचा तो आरोपी ने गुस्से में उसके पैर पर गोली मार दी।

Santosh Tiwari
Published on: 3 Nov 2024 4:22 PM IST (Updated on: 3 Nov 2024 4:40 PM IST)
US News
X

US News: Photo- (Social Media)

Lucknow Crime: बाजारखाला थानाक्षेत्र में सौतेले भाई ने अपने दूसरे भाई को रिवॉल्वर से गोली मार दी। हादसा तब हुआ जब नशेड़ी युवक अपने पिता से पैसे के लिए विवाद कर रहा था। बीच बचाव करने जब उसका भाई पहुंचा तो आरोपी ने गुस्से में उसके पैर पर गोली मार दी। इससे पीड़ित अभय मौके पर ही गिर गया। परिजनों ने किसी तरह उसे अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अनंत को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही रिवॉल्वर को भी जब्त कर लिया है।

यह थी पूरी वारदात

SHO बाजारखाला संतोष कुमार आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि वारदात टिकैत राय तालाब निवासी अरुण कुमार राय के घर में हुई है। वह नगर पालिका से सेवानिवृत्त इंजीनियर हैं और उन्होंने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी से उनका एक बेटा अभय जबकि दूसरी पत्नी से दो बेटे अनंत और हिमांशु हैं। पुलिस के मुताबिक, अनंत नशे का आदी है इस वजह से अक्सर उसकी पिता से भी कहासुनी होती रहती है। वह कोई काम नहीं करता है सिर्फ पिता के पैसों से ही नशा करता है। इस वजह से अक्सर पिता के साथ ही भाइयों से भी उसका विवाद होता है।

देर रात हुई घटना, पिता की थी रिवॉल्वर

पुलिस ने बताया कि यह पूरी घटना देर रात हुई है। घटना में इस्तेमाल रिवॉल्वर उसके पिता के नाम पर है। बीती रात पहले तो काफी देर आरोपी अनंत अपने पिता से मारपीट कर रहा था। अभय ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो अनंत को यह बात बुरी लगी। वहीं, अभय ने हिमांशु को भी फ़ोन कर पूरी घटना बता दी। इससे अनंत और भड़क गया। थोड़ी ही देर में वह घर में रखी पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल लाया और उससे अभय पर गोली चला दी। गोली अभय के पैर में लग गई। जिससे अभय मौके पर ही गिर गया। लहूलुहान हालत में लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। साथ ही वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची बाजारखाला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और रिवॉल्वर को भी कब्जे में ले लिया।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story